नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना को उनकी अदाकारी के अलावा उनके ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में एजेंडा आज तक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आयुष्मान ने मॉड्रेटर सुशांत मेहता के साथ रैपिड फायर राउंड खेला जिसमें उन्होंने कुछ मजेदार सवालों के चटपटे जवाब दिए.
आयुष्मान खुराना से सुशांत ने पूछा अगर एक रोज वह सुबह उठे और उन्हें पता चला कि वह राहुल गांधी हैं तो वह क्या करेंगे? जवाब में आयुष्मान ने कहा कि देश को एक बेहतर विपक्ष की जरूरत है इसलिए मैं खुद को बेहतर बनाऊंगा.
यही सवाल जब उनसे सलमान खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पब्लिक में से आए एक जवाब पर हामी भरते हुए कहा, "मैं शादी नहीं करूंगा. क्योंकि मैं सलमान खान हूं."
आयुष्मान से जब कंगना रनौत बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर कंगना बना तो मैं ट्विटर पर अपनी आईडी बना लूंगा."
आयुष्मान से जब इसी तरह का सवाल विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि मैं बस क्रिकेट खेलता रहूंगा. क्योंकि विराट कोहली क्रिकेट खेलता है. एक्टिंग कुछ दिन बंद.
उनसे आदित्य चोपड़ा के बारे में भी सवाल किया गया तो आयुष्मान बोले कि आदित्य चोपड़ा बना तो मैं कैमरा से हिचकिचाऊंगा. क्योंकि आदित्य कैमरा शाय हैं.
(Image Credit: Shekhar Ghosh/India Today)