बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर अपनी पर्सनल लाइफ के सीक्रेट खोले. उन्होंने अपनी फर्स्ट डेट और फर्स्ट किस के बारे में खुलासा किया.
फर्स्ट किस के बारे में बताते हुए आयुष्मान ने कहा- तब मैं 15-16 साल का था. ये काफी अजीब था. वो मुझे किस करना चाहती थी लेकिन मैंने कहा कि मुझे कंफर्म नहीं है मैं तुमसे शादी करूंगा या नहीं. इसलिए मैं तुम्हें किस नहीं कर सकता.
लेकिन दूसरी डेट पर मैंने उसे किस किया था. जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या यही उनका पहला रिलेशनशिप था?
जवाब में आयुष्मान ने कहा- हां, वो पहली रिलेशनशिप थी. जो अभी है वो दूसरी थी. बता दें, यहां पर आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की बात कर रहे हैं.
दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर बाद में उन्होंने ताहिरा से शादी कर ली. आयुष्मान ने बताया कि दूसरी रिलेशनशिप के बाद उनका कभी कोई अफेयर नहीं रहा है.
आयुष्मान ने कहा- मेरे लिए प्यार का मतलब शादी रहा है. मैं किसी भी लड़की को देखता था तो मुझे लगता है कि शादी हो जानी चाहिए. मैं बहुत फिल्मी हूं.
स्क्रिप्ट को कैसे सलेक्ट करते हैं? इसके जवाब में आयुष्मान ने कहा- मैं अपने कान और आंख खुला रखता हूं. नए राइटर को मौका देता हूं. नए आइडिया को लेता हूं. स्टार की तरह स्क्रिप्ट लेता हूं. यूनीक स्क्रिप्ट चुनने की कोशिश करता हूं.