Advertisement

एक-दो तिमाही में ही सुधर जाएगी भारत की इकोनॉमी और विकास दर: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि पूरी दुनिया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों कि तारीफ करती है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि एक-दो तिमाही में ही अर्थव्यवस्था और विकास दर सुधर जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- शेखर घोष) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- शेखर घोष)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

  • एजेंडा आजतक के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह
  • अर्थव्यवस्था पर रखा सरकार का पक्ष
  • इकोनॉमी में गरितोध अस्थाई: अमित शाह
  • भारत पर भी वैश्विक आर्थिक सुस्ती का असर: शाह

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून, NRC, जामिया समेत देश भर में हो रहे विरोध, अयोध्या, देश की अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. गृहमंत्री अमित शाह एजेंडा आजतक 2019 के 'शाह है तो संभव है' सेशन में बोल रहे थे. उन्होंने इस समय देश में उठ रहे विभिन्न सवालों के करीब डेढ़ घंटे तक जवाब दिए.

Advertisement

अर्थव्यवस्था के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार में जीडीपी 4 फीसदी से 7.8 फीसदी तक गई थी, हालांकि हमने 10 फीसदी तक ले जाने का वादा जरूर किया था. उन्होंने कहा कि तत्कालीन स्थिति 4.5 फीसदी पर स्थिर नहीं रहेगा, यह वैश्विक आर्थिक सुस्ती का असर है. उन्होंने कहा कि बड़ी इकॉनोमी के मुकाबला हमारी अर्थव्यवस्था ज्यादा कम नहीं हुई है और जल्द ही हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे.

जल्दी सुधर जाएगी विकास दर

अमित शाह ने कहा कि पूरी दुनिया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों तारीफ करती है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि एक-दो तिमाही में ही अर्थव्यवस्था और विकास दर सुधर जाएगी. शाह ने कहा कि पूरी दुनिया में इकॉनोमी को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और आगे भारत के साथ-साथ पूरी विश्व की अर्थव्यवस्था ऊपर आनी है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि इकॉनोमी में दो तिमाई पांच साल नहीं होते हैं और हमने जो लक्ष्य तय किए हैं उन्हें हासिल किया जाएगा. शाह ने कहा कि अर्थव्यवस्था का यह गतिरोध अस्थाई है और निर्मलाजी के नेतृत्व में 8 अलग-अलग तरह के पैकेजे और घोषणाएं आई हैं जिनके परिणाम अगली तिमाई तक दिखने लगेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement