
पिछले 19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार से हो रहा है. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह 10 बजे वंदे मातरम से होगी. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का स्वागत भाषण होगा.
'एजेंडा आजतक' 16 और 17 दिसंबर 2019 को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित हो रहा है. 'एजेंडा आजतक' में वो लोग शामिल होंगे, जिन्होंने किसी क्षेत्र में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की है. एजेंडा आजतक का मकसद है, उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा.
दो दिन तक चलने वाले 'एजेंडा आजतक' में केंद्र सरकार के कई आला मंत्री, राजनीतिक दलों के नेता, जूरिस्ट, मानवाधिकार कार्यकर्ता, बॉलीवुड और रक्षा क्षेत्र से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे.
एजेंडा आजतक के मंच पर पहले दिन ये दिग्गज आएंगे नजर
‘एजेंडा आजतक’ के पहले दिन ‘पूछता है आजतक- महिलाएं असुरक्षित कब तक’ सत्र में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और निर्भया के माता-पिता शामिल होंगे.
इसके बाद ‘देर है तो अंधेर’ सत्र शुरू होगा, जिसमें पूर्व जस्टिस उषा मेहरा, पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार, तिहाड़ जेल के पूर्व लॉ ऑफिसर सुनील गुप्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉन दयाल शिरकत करेंगे.
फिर ‘कितना गुलाम कितना आजाद’ सत्र शुरू होगा, जिसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद हिस्सा लेगे और अपनी बात रखेंगे. इसके बाद ‘नागरिकता का धर्म’ सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी बात रखेंगे.
इसके बाद ‘मंदिर वहीं बनेगा’ सत्र में विश्व हिंदू परिषद के नेता आचार्य धर्मेंद्र, रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास, अयोध्या रिविजिटेड के लेखक किशोर कुणाल और राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती शिरकत करेंगे. इस दौरान ये सभी राम मंदिर के मसले पर अपनी राय रखेंगे.
इसके बाद ‘यू, मी और हम’ सत्र में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल, ‘इंडिया फर्स्ट’ सत्र में इंडियन एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, ‘धंधा है पर मंदा है’ सत्र में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, ‘गोल्ड इन टोक्यो’ सत्र में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, बॉक्सर मैरी कॉम और बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल होंगे.
इसके बाद ‘जरा हंस लो’ सत्र में कमेडियन राजीव निगम, ‘शहरों की उड़ान’ सत्र में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ‘बाबा ये बिंदास है’ सत्र में योग गुरु रामदेव और ‘तेरा जादू चल गया’ सत्र में इल्यूजनिस्ट तुषार शिरकत करेंगे और अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा सिंगर मीका सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एजेंडा आजतक के मंच पर पहुंचेंगे.