Advertisement

Agenda Aajtak 2019: दिल्ली में 2 महीने में 2 लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगेंगे: केजरीवाल

पिछले 70 सालों में दिल्ली के स्कूलों में 17000  क्लासरूम बने थे लेकिन विगत पांच सालों में हमारी सरकार ने 22,000 अतिरिक्त कमरे जोड़े. देश के सभी राज्यों के आंकड़ों मिला भी लें तो दिल्ली की अकेली सरकार ने उन सबसे ज्यादा क्लासरूम बनाया है. 

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली (फोटो-चंद्रदीप कुमार/इंडिया टुडे) अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली (फोटो-चंद्रदीप कुमार/इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

  • अगले दो महीनों में 2 लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगेंगी
  • महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता

'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के पहले दिन 'फिर 5 साल केजरीवाल' कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

दिल्ली सरकार की आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले दो तीन दिनों में दिल्ली के डार्क स्पॉट पर लाइट लगनी शुरू होगी. दिल्ली में अगले दो महीनों में 2 लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगने जा रही हैं. महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. न्यूयॉर्क में टोटल स्ट्रीट लाइट डेढ़ लाख है, लेकिन दिल्ली में एक बार में 2 लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगने जा रही है.

Advertisement

पिछले 70 सालों में दिल्ली के स्कूलों में 17000 क्लासरूम बने थे, लेकिन विगत पांच सालों में हमारी सरकार ने 22,000 अतिरिक्त कमरे जोड़े. देश के सभी राज्यों के आंकड़ों को मिला भी लें तो दिल्ली की अकेली सरकार ने उन सबसे ज्यादा क्लासरूम बनाया है.

दिल्ली के लोग इस बार काम पर वोट देंगे. 70 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दिल्ली की जनता सिर्फ काम पर वोट करेगी. मुझे बेहद खुशी है.

बीजेपी हरियाणा जाती है तो जाट के नाम पर वोट मांगती है. आम चुनाव में हिंदू-मुसलमान पर वोट मांगती है लेकिन हमारी वजह से दिल्ली में वो कच्ची कॉलिनियों की बात कर रही है.

सभी वर्ग के लोगों के लिए किया काम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं ये नहीं सोचता था कि मुझसे मदद मांगने वाला आदमी कौन से राजनीतिक दल का है? हमने बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी दलों के समर्थन वाले लोगों के लिए काम किया. अपने कामकाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अस्पताल और स्कूल अच्छे किए, इससे सभी धर्मों और सभी राजनीतिक विचारधारा के लोगों को मदद मिली. हमने हमेशा देश के लिए काम करने का संकल्प लिया. हम किसी राजनीतिक उद्देश्य से सरकार में नहीं आए थे. इसलिए हमने सबसे पहले स्कूलों के लिए काम किए.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमने मोहल्ला क्लीनिक के लिए काम करने शुरू किए. हमने दिल्ली के सभी अस्पतालों में जांच, टेस्ट और 10 लाख तक के ऑपरेशन्स को फ्री कर दिया. पांच सालों में हमने दुआएं ली हैं लोगों से. हमने विरोधियों से भी दुआएं कमायी हैं. लोग टैक्स नेताओं या अफसरों की सुविधा के लिए नहीं देते, उन्हें बदले में क्या मिलता है.? दिल्ली के हर आदमी को हमारी सरकार ने छुआ है. जो हमारे लिए गर्व का विषय है.

'एजेंडा आजतक' का आठवां संस्करण शुरू

19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम के साथ हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया.

एजेंडा आजतक अन्य इवेंट्स की नींवः कली पुरी

वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एजेंडा आजतक के महत्व के बारे में बताते हुए इस आयोजन को अपने सभी कार्यक्रमों की नींव बताया. कली पुरी ने कहा कि सभी तरह के विचारों को बगैर किसी दबाव और रोक-टोक के साथ आपके सामने प्रस्तुत करना हमारा प्रमुख एजेंडा है. हिंदी जगत के महामंच का यह आठवां संस्करण है.

उन्होंने आगे कहा कि यह वो एजेंडा आजतक है जिसने दूसरे और कार्यक्रमों का आयोजन किया है. एजेंडा आजतक का पहला एडिशन 2012 में हुआ था. उस समय आजतक का कोई और इवेंट नहीं था. इस एक इवेंट ने नक्शा ही बदल दिया. दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित दो दिवसीय 'एजेंडा आजतक' 16 और 17 दिसंबर 2019 चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement