Advertisement

Agenda-Aajtak-2019: देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए बने कानून- योग गुरु रामदेव

कोई बांग्लादेश और पाकिस्तान से शरणार्थी बनकर आना चाहते हैं और फिर यहां की आबादी बढ़ाना चाहते हैं. हमारी आबादी हमारे काबू में आ नहीं रही है. हम बाहर से आनेवाली आबादी को क्यों स्वीकार करेंगे?

योग गुरु रामदेव (फोटो-यासीर इकबाल/इंडिया टुडे) योग गुरु रामदेव (फोटो-यासीर इकबाल/इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

  • हम बाहर से आनेवाली आबादी को क्यों स्वीकार करेंगे?
  • हम तो अपनी आबादी घटाने की सोच रहे हैं

'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के पहले दिन ‘बाबा ये बिंदास है' सत्र में योग गुरु रामदेव ने हिंदुस्तान की बढ़ता आबादी पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ये हिंदू-मुसलमान का विषय नहीं है. कोई बांग्लादेश और पाकिस्तान से शरणार्थी बनकर आना चाहते हैं और फिर यहां की आबादी बढ़ाना चाहते हैं. हमारी आबादी हमारे काबू में आ नहीं रही है. हम बाहर से आनेवाली आबादी को क्यों स्वीकार करेंगे? हम तो अपनी आबादी घटाने की सोच रहे हैं. यहां पर भी लोग दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करें. हमारा ये सपना है. मैं तो चाहता हूं कि देश में एक कानून बने जनसंख्या नियंत्रण का, तभी ये देश बचेगा. जहां देखो भीड़ नजर आती है. एयरपोर्ट की हालत बस अड्डे से भी खराब है. बस अड्डे को देखो तो वहां पर पैर टिकाने तक की जगह नहीं है. रेलवे स्टेशन की हालत तो और भी खराब है. ऐसा लगता है जैसे वहां रैली हो रही हो रोज.

Advertisement

CAA का विरोध करने वाले पर क्या बोले रामदेव

योग गुरु रामदेव ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर छात्रों के विरोध को लेकर अपनी राय रखी. योग गुरु रामदेव ने कहा कि ये राष्ट्र हमारा है इसलिए राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. वो कहते हैं कि आग लगाने वाले दूसरे थे. तो मैं कहता हूं उसे पकड़ा क्यों नहीं. कौन थे आग लगाने वाले?

वहीं जब उनसे पूछा गया कि विश्वविद्यालय परिसर में घुस कर पुलिस द्वारा तोड़-फोड़ करना सही था? इस सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि ये तो जांच का विषय है. विश्वविद्यालय ने कहा कि उनके छात्र इस हिंसा में शामिल नहीं थे. तो दूसरे लोगों को किसने बुलाया था? अगर आप ज्योतिषी हैं और कह रहे हैं कि आपके बच्चों ने आग नहीं लगाई तो फिर जिसने लगाई उसका नाम बताओ. आदमी पहले तो यहां पर अवैध तरीके से रहे और फिर जब निकालने की बारी आए तो कहे कि मैं आग लगा दूंगा. कैसे आग लगा दोगे? ये हिंदुस्तान हमारा है इसमें आग नहीं लगने देंगे. केंद्र सरकार को इन लोगों पर कठोर कदम उठाना चाहिए.

Advertisement

देश के वैध नागरिकों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. जो अवैध हैं उन्हें अकेला छोड़ दो. जब वो आंदोलन प्रदर्शन करेंगे तो इकट्ठा करके बाहर भेज देंगे. मैं सभी मुसलमान भाईयों से कहूंगा कि आप गलत लोगों का साथ नहीं दें. देश का हिंदू भी अगर देश के लिए बुरा करेगा तो उसके साथ स्वामी रामदेव खड़ा नहीं होगा.

'एजेंडा आजतक' का आठवां संस्करण शुरू

19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम के साथ हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया.

एजेंडा आजतक अन्य इवेंट्स की नींवः कली पुरी

वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एजेंडा आजतक के महत्व के बारे में बताते हुए इस आयोजन को अपने सभी कार्यक्रमों की नींव बताया. कली पुरी ने कहा कि सभी तरह के विचारों को बगैर किसी दबाव और रोक-टोक के साथ आपके सामने प्रस्तुत करना हमारा प्रमुख एजेंडा है. हिंदी जगत के महामंच का यह आठवां संस्करण है.

उन्होंने आगे कहा कि यह वो एजेंडा आजतक है जिसने दूसरे और कार्यक्रमों का आयोजन किया है. एजेंडा आजतक का पहला एडिशन 2012 में हुआ था. उस समय आजतक का कोई और इवेंट नहीं था. इस एक इवेंट ने नक्शा ही बदल दिया. दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित दो दिवसीय 'एजेंडा आजतक' 16 और 17 दिसंबर 2019 चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement