Advertisement

अगर फ्लाइट बंद कर देते तो रुक सकती थी Omicron की भारत में एंट्रीः केजरीवाल

एजेंडा आजतक में आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जापान, नेपाल ने बाहर से आने वाली फ्लाइट बंद कर दी है. कर्नाटक में जो दो ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस मिले हैं, वे भी दक्षिण अफ्रीका से आए हैं. ऐसे में समय पर सरकार को फ्लाइट पर रोक लगानी चाहिए.

एजेंडा आजतक में अरविंद केजरीवाल एजेंडा आजतक में अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट पर केजरीवाल चिंतित
  • बोले, नए वैरिएंट को लेकर हमारी पूरी तैयारी

Arvind Kejriwal on Omicron Crona Variant: 'एजेंडा आजतक' में आए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वैरिएंट पर भी चिंता जताई. इस दौरान वह पंजाब के राजनीति से लेकर यूपी चुनाव और दिल्‍ली के प्रदूषण पर भी बोले. वहीं उन्‍होंने ये भी स्‍पष्‍ट किया वह दिल्‍ली छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी चिंता जताई. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में हम कोरोना की दूसरी लहर में इसलिए लगातार बोल रहे थे, क्‍योंकि ऑक्‍सीजन की कमी थी. हम बोल रहे थे ऑक्‍सीजन की कमी है, अगर हमने अपनी आवाज नहीं उठाते तो कैसे लोगों की जान बचाते. केजरीवाल ने ये भी कहा कि अब मैं ये कह रहा हूं कि राजधानी में न तो ऑक्‍सीजन की कमी है और न ही वैक्‍सीन की कोई कमी है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement