Advertisement

कैसा अटैकर था कि 6 फीट की दूरी से भी मुझे मार नहीं सका: ओवैसी

विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम के दूसरे दिन, राजनीति और सिनेमा से जुड़े दिग्गज मंच पर शिरकत कर रहे हैं. मंच पर लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी पहुंचे. उन्होंने भारत में फैल रही कट्टरता पर भी अपनी बात रखी और खुद पर हुए हमले के बारे में भी बात की.

लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

दिल्ली में विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' दूसरे दिन भी जारी है. कार्यक्रम में राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. 'किसके साथ किस पर विश्वास' नाम के सेशन में लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी शिरकत की.

असदुद्दीन ओवैसी से सवाल-जवाब कर रही थीं आजतक की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप. मंच पर असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात पर पार्टी की हार, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपने विचार रखे. उन्होंने धार्मिक कट्टरता पर बात की और बताया कि बीजेपी ने हमलावरों को मिठाई खिलाई. 

Advertisement

'कट्टरता कौन फैला रहा है?'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि रैडिकलाइजेशन यानी कट्टरता कौन फैला रहा है. धर्म संसद वाले क्या कट्टरता नहीं फैला रहे? YouTube पर मुसलमानों और दलितों को गालियां दी जाती हैं, इसका पीछे से प्रमोशन कौन कर रहा है? क्या वो कट्टरता नहीं फैला रहे हैं? रैडिकलाइजेशन सेल अगर बनाना है तो हिंदू, मुसलमान या ईसाई हो या किसी भी मजहब का हो, उसे वॉच करिए. आपके दिमाग में ये बात बैठ गई है कि अगर कोई कट्टर है तो मुसलमान है.

'आप खुद कट्टरता को प्रमोट कर रहे हैं'

उन्होंने पूछा कि गांधी जी को मारने वाला क्या मुसलमान था? नाथूराम गोडसे क्या कट्टर नहीं था? जिसका नाम कॉन्सपिरेसी में आ गया वो आपके लिए बहादुर है. इसपर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आप एकतरफा बात करते हैं, गोधरा की बात पर आपकी जुबान सिल जाती है. जवाब में ओवैसी बोले- गोधरा मामले में लोगों को जेल हुई, लेकिन क्या आपने बिल्किस मामले में छोड़े गए लोगों की तरह उनको छोड़ा?  यही तो आपके इंसाफ का पैमाना है. आप खुद कट्टरता को प्रमोट कर रहे हैं.

Advertisement

'इतने पागल थे कि 6 फीट से हमको गोली भी नहीं मार सके'

उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी पर गोली चला दी थी, तो क्या वो लोग कट्टर नहीं थे? वो महात्मा गांधी की तरह फॉलोअर थे क्या. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेता उन लोगों से जाकर मिले और उनको मिठाई खिलाई. बोले तुमने बड़ी बहादुरी का काम किया है. 6 गोलियां हमपर चलाए. इतने पागल थे कि 6 फीट से हमको गोली भी नहीं मार सके. अरे मामला खत्म ही हो जाता, हम शहीद हो जाते. हमारे नाम पर भी कोई सड़क बन जाती. बी टीम का टैग भी खत्म हो जाता. आप जाकर, कानूनी तौर पर उनकी मदद कर रहे हैं. हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा कि उनकी बेल कैंसल कराओ. आप तो खुद ही जहर फैला रहे हैं, आप जहर को रोकेंगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement