Advertisement

मोदी हिंदुओं की दुखती नब्ज़ जानते हैं, इसका क्रेडिट उनको दीजिए: ओवैसी

विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम के दूसरे दिन, राजनीति और सिनेमा से जुड़े दिग्गज मंच पर शिरकत कर रहे हैं. मंच पर लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुसलमान कांग्रेस से जो मोहब्बत कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं. 

लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

राजधानी दिल्ली में विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' दूसरे दिन भी जारी है. कार्यक्रम में राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. 'किसके साथ किस पर विश्वास' नाम के सेशन में लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी शिरकत की.

असदुद्दीन ओवैसी से सवाल-जवाब कर रही थीं आजतक की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप. मंच पर असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात पर पार्टी की हार पर अपने विचार रखे, साथ ही ये भी कहा कि मुस्लिम समाज को ये बात समझनी चाहिए कि कांग्रेस से उनको रोमांस या इश़्क अब खत्म करना चाहिए, क्योंकि वो बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे. 

Advertisement

'कांग्रेस से जो मोहब्बत कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं'

सवाल किया गया कि आपके साथ मुसल्मानों का फुल फ्लैजेड रोमांस क्यों शुरू नहीं हो पा रहा है. इसपर ओवैसी ने कहा कि मुझे भी एकतरफा इश्क है. मुसलमान कांग्रेस से जो मोहब्बत कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं. वे समझते हैं इन्हें वहां से कुछ मिलेगा. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. मुसलमानों के दिमाग में खामखां ये बात डाल दी गई है कि वे बीजेपी को हरा सकते हैं.

बीजेपी इसलिए जीत रही है, क्योंकि उसे ज्यादा हिंदू वोट मिल रहा है. अब वो कांग्रेस और आप तो रोक नहीं पा रहे हैं. मुसलमानों के लिए आप बली का बकरा बन जाइए, लेकिन कब तक? उसके जिम्मेदार हम कहां है. हमारी मोहब्बत तो जारी रहेगी. मरते दम तक हम मोहब्बत करेंगे, क्योंकि आशिक को लोग याद रखते हैं कंसिस्टेंसी की बुनियाद पर और हम अपनी मोहब्बत में कंसिस्टेंट हैं. 

Advertisement

'नरेंद्र मोदी को क्रेडिट देना पड़ेगा..'

उन्होंने कहा कि आज़म खान क्यों हारे अखिलेश की पत्नी डिंपल क्यों जीत गईं. आरएलडी का कैंडिडेट क्यों जीत गया? हम तो नहीं लड़े न? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को क्रेडिट देना पड़ेगा कि उन्होंने भारत की मेजॉरिटी की दुखती रग को पकड़ लिया है. और ये लोग समझ नहीं पा रहे हैं. मुसलमान को ये ख्वाब दिखाया जाता है कि आप इन्हें हरा पाएंगे. मोरबी में 140 लोग मर गए लेकिन बीजेपी जीत गई, बिलकिस बनो के रेपिस्ट को जिसने संस्कारी कहा वो जीत गया, ये चीज हमें समझने की ज़रूरत है. आज नहीं कल समझेंगे ज़रूर. 

'जान प्यारी भी नहीं जान से जाते भी नहीं'

अंजना ओम कश्यप का कहना था कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि 13 सीटों पर लड़ने वाले ओवैसी साहब ने बीजेपी का काम आसान कर दिया. इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम 13 सीटों पर लड़े हैं, 169 सीटों पर नहीं लड़े. बल्कि हम तो 14 पर लड़े थे, एक को कांग्रेस ने खरीद लिया था, फिर भी कांग्रेस उस सीट पर हार गई. कांग्रेस की एक प्रॉब्लम है- 'जान प्यारी भी नहीं जान से जाते भी नहीं'. इल्जाम लगाना इनका काम है.  

बाबा बनकर फिर रहे हैं वो

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस क्या कर रही थी. आपका नेता तो पूरे भारत में पैदल-पैदल फिर रहा है. उसपर भी हम जिम्मेदारी देंगे क्या? बाबा बनकर फिर रहे हैं वो. किसी ने अच्छा कहा है कि इनको हिमाचल नहीं बुलाए, वरना हार जाते वहां पर भी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement