Advertisement

संजय सिंह का सवाल, जनता को चीन-पाक का डर कब तक दिखाती रहेगी बीजेपी?

विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम के दूसरे दिन, राजनीति और सिनेमा से जुड़े दिग्गज मंच पर शिरकत कर रहे हैं. मंच पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सवाल किया कि सरकार जनता को चीन-पाकिस्तान का डर बीजेपी कब तक दिखाती रहेगी?

आप सांसद संजय सिंह आप सांसद संजय सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

राजधानी दिल्ली में विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' दूसरे दिन भी जारी है. कार्यक्रम में राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. '24 का चक्कर' सेशन में अलग-अलग पार्टियों के 4 राज्यसभा सांसदों ने हिस्सा लिया.

इनमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) भी शामिल थे. उन्होंने मंच से कई सवाल किए और अर्व्यवस्था पर सरकार की आलोचना की. 

Advertisement

'क्या ये आपकी अर्थव्यवस्था का मॉडल है?'

संजय सिंह ने कहा कि व्यापारियों को व्यापार करना है करें, लेकिन सरकार ने उनके साथ क्या किया. अडानी की संपत्ती 2014 में थी 37 हजार करोड़, 2018 में हो गई 59 हजार करोड़, 2020 में हुई ढ़ाई लाख करोड़, 2022 में हो गई 13.5 लाख करोड़. एक ही व्यक्ति को देश का सारा व्यापार सौंपते जा रहे हैं, क्या ये आपकी अर्थव्यवस्था का मॉडल है? क्या इसपर सवाल नहीं उठेगा?

'जब भी चर्चा होगी पाकिस्तान-चीन पर होगी'

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, आप राष्ट्रवाद की बात करते हैं, क्या भारत के पीएम के नेतृत्व में भारत इतना मजबूत नहीं हो पाया कि आप दिन-रात भारत की जनता को चीन और पाकिस्तान से डराते रहते हैं. महंगाई पर सवाल पर चर्चा नहीं करेंगे, काले धन पर चर्चा नहीं करेंगे, बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करेंगे, एमएसपी पर चर्चा नहीं करेंगे, जब भी चर्चा होगी पाकिस्तान-चीन पर होगी. अरे भारत को दुनिया के सामने इतना कमजोर मत प्रदर्शित कीजिए. राष्ट्र को आप कमजोर कर रहे हैं. आपने भारत को इस हालत में पहुंचा दिया.

Advertisement

'भारत माता की जय' भारत की संपत्तियां बेचकर नहीं होगा

उन्होंने यह भी कहा कि 'भारत माता की जय' भारत की संपत्तियां बेचकर नहीं होगा, 'भारत माता की जय' देश की संपत्तियां बढ़ाने से होगा. बढ़ाने वाले सपूत कहलाते हैं. अपने बजट में 6.5 लाख करोड़ का प्रावधान डिसइनवेस्टमेंट करने का रखा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement