Advertisement

Agenda Aaj Tak 2023: निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के आरोपों पर बोले अमित शाह- वो वहां कर क्या रहा था?

एजेंडा आजतक में अमित शाह से निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के आरोपों पर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वो (निज्जर) वहां क्या कर रहा था. उन्होंने अमेरिका में शरण लिए बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर भी बयान दिया.

एजेंडा आजतक में गृह मंत्री अमित शाह (Credit: Rajwant Rawat / India Today) एजेंडा आजतक में गृह मंत्री अमित शाह (Credit: Rajwant Rawat / India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

'एजेंडा आजतक' के महामंच पर दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. यहां उन्होंने बीजेपी की लगातार जीत का फॉर्मूला बताया तो वहीं सीएए पर भी खुलकर बात की. गृह मंत्री ने इस दौरान खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों पर भी दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत का वांटेड वहां क्या कर रहा था?

Advertisement

दरअसल, एजेंडा आजतक में अमित शाह से निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के आरोपों पर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि इसको विदेश विभाग ने सिरे से नकारा है. साथ ही ये भी कहा है कि वो वहां क्या कर रहा था. इसका जवाब उन्हें देना है कि जो भारत का वांटेड है, वो वहां क्या कर रहे थे. हमने कोई हत्या नहीं कराई, ये भारत की पॉलिसी नहीं है. लेकिन जो भारत के कानून में वांटेड है, आतंकवाद के मामलों में वांटेड वहां क्या रहा था.

यह भी पढ़ें: CAA देश का कानून है ये जरूर लागू होगा, इससे किसी की नागरिकता नहीं जानी: अमित शाह

अमेरिका में सुरक्षित बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत कई बार अपनी आपत्ति जता चुका है. ये डिप्लोमेटिक मामला है, उसी हिसाब से इनसे निपटा जा रहा है. भारत अपना पक्ष इस पर रख रहा है. न हम ऐसा होने देंगे अपनी भूमि पर किसी देश के लिए और न ही कोई देश हमारे लिए होने दे. 

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर कहा कि यह बेहद गंभीर मसला है. इसे लोकसभा अध्यक्ष ने संज्ञान में लिया है. लेकिन मेरा कहना है कि विपक्ष इस पर राजनीति नहीं करे. चूक निश्चित तौर पर हुई है. लेकिन इसकी जांच के लिए समिति गठित की गई है. इस मामले पर 15-20 दिनों में रिपोर्ट आएगी. कमेटी की रिपोर्ट पर स्पीकर फैसला लेंगे. मेरी अपील है कि इसे राजनीति मुद्दा नहीं बनाएं. शाह ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की ऐसी 40 घटनाएं हुई हैं, जिनमें पर्चा डालने से लेकर, पिस्तौल लेकर घुसने और नारे लगाने जैसी वारदातें हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर बनाम दक्षिण के मुद्दे पर बोले अमित शाह- 2024 के चुनाव के बाद ये बहस समाप्त हो जाएगी

'बीजेपी की जीत का एकमात्र फॉर्मूला नरेंद्र मोदी'

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शायद ही किसी नेता में ये तीन खूबियां देखने को मिलें, जो युगदृष्टा हो, बहुत परिश्रमी हो और सार्वजनिक सुचिता को उंचाइयों पर ले जा सके. बीजेपी की जीत का एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी. विधानसभा चुनाव में जीत के पहले से फाइनल (2024) जीतने का रास्ता आसान था. वह बोले कि मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement