Advertisement

'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन का हुआ आगाज, अमित शाह, ओवैसी समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

राजधानी दिल्ली के होटल ले मेरिडियन में चल रहे 'एजेंडा आजतक 2024' के दूसरे दिन का आगाज हो गया है. इसका समापन भी आज शनिवार शाम को होगा. दूसरे दिन भी 'आजतक' के इस महामंच पर कई दिग्गज शिरकत करेंगे और अपनी बात रखेंगे. 

आज एजेंडा आजतक- 2024 का आज दूसरा दिन आज एजेंडा आजतक- 2024 का आज दूसरा दिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

'एजेंडा आजतक' का महामंच सजा हुआ है. शुक्रवार के सत्र में जहां इस मंच पर कई राजनीतिक और मनोरंजन जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं आज शनिवार को इसका दूसरा दिन है और इसका आगाज हो गया है. राजधानी दिल्ली के होटल ले मेरिडियन में चल रहे इस सम्मेलन का समापन भी आज शनिवार शाम को होगा. दूसरे दिन भी 'आजतक' के इस महामंच पर कई दिग्गज शिरकत करेंगे और अपनी बात रखेंगे. 

Advertisement

कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, AAP संजोयक अरविंद केजरीवाल, मंत्री नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान इसमें शामिल हुए. इनके अलावा तेजस्वी यादव, कंगना रनौत, बांसुरी स्वराज, कार्तिक आर्यन आदि ने भी अपनी बात रखी.

आज इस मंच पर राजनीति के क्षेत्र से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, सीएम मोहन यादव शिरकत करने वाले हैं तो वहीं सिनेमा जगत से वरुण धवन और तापसी पन्नू भी अतिथि बनकर आने वाले हैं. जानिए दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

दूसरा दिन: शनिवार, 14 दिसंबर, 2024

समय सत्र का नाम वक्ता
10:00 – 11:00 एक हैं तो सेफ हैं? मुमताज पटेल (कांग्रेस नेता), अनुराग भदौरिया, शहजाद पूनावाला, आशुतोष, शायना एनसी, रजत सेठी
11:00 – 11:45 दिल्ली का दंगल मनोज तिवारी, संजय सिंह
11:45 – 12:15 मामला लीगल है सुधांशु त्रिवेदी, इमरान मसूद
12:15 – 12:45 हंसी खुशी सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर
12:45 – 13:15 खो-खो की धूम प्रतीक वायकर, नसरीन, सुधांशु मित्तल
13:15 – 14:00 27 में मिलेगी सत्ता अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी)
14:00 – 14:30 लंच ब्रेक
14:30 – 15:15 बेबी धवन वरुण धवन (अभिनेता)
15:15 – 15:45 दिल, जिगर, जान डॉ. नरेश त्रेहन, डॉ. एस के सरीन
15:45 – 16:15 मेरी आवाज सुनो असद्उद्दीन ओवैसी
16:15 – 17:00 ठोको ताली! नवजोत सिंह सिद्धू (पूर्व क्रिकेटर)
17:00 – 17:30 नई सरकार, कितना असरदार उमर अब्दुल्ला (मुख्यमंत्री, जम्मू और कश्मीर)
17:30 – 18:00 फिर आई हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू (अभिनेता)
18:00 – 18:30 भाजपा के यादव जी मोहन यादव (मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश)
18:30 – 19:15 स्त्री तुम बार बार आना श्रद्धा कपूर (अभिनेत्री)
19:15 – 20:00 चैंपियंस सुरेश रैना, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल
20:00 – 21:00 बीजेपी का मास्टर प्लान अमित शाह (गृह मंत्री)
   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement