Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे का PM मोदी पर वार, 20 साल से सीएम-पीएम हैं फिर भी खुद को गरीब बताते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि वे गरीब हैं लेकिन ऐसा आप कितने दिन बोलेंगे, साढ़े तेरह साल सीएम रहे, पीएम का नौवां साल है. अगर आप गरीब हैं तो मैं दलित हूं, आप चाय तो बनाते हैं दलितों की तो कोई चाय भी नहीं पीता है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो- आजतक) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो- आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से सियासी हमला किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम हमेशा से कहते आ रहे हैं कि मैं गरीब हूं, लेकिन वे कितने दिन तक ऐसा कहेंगे. खड़गे ने कहा कि वे निजी रूप से पीएम का सम्मान करते हैं क्योंकि वे देश के पीएम हैं, लेकिन कभी कभी पीएम जब अपनी ही बात रखना चाहते हैं, दूसरों की नहीं सुनना चाहते हैं तो उस वक्त सवाल उठता है. 

Advertisement

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में कहा कि वे गरीब हैं, वे इसी जगह से हैं, आपलोग मुझे सपोर्ट करो, लेकिन एक प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं कहना चाहिए, क्योंकि फिर तो दूसरी पार्टियां जो वहां प्रचार को जाती हैं वो बाहर की हो गई, एक प्राइम मिनिस्टर तो ऐसा नहीं कर सकते हैं न?  

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तब मैंने ये कहा कि आप कितने दिनों तक बोलेंगे कि आप गरीब हैं साढ़े तेरह साल तो आप चीफ मिनिस्टर रहे, नौवां साल चल रहा है, प्राइम मिनिस्टर हैं आप, फिर भी वही बात दोहराते हैं आप...मैं गरीब हूं. इसलिए मुझे बोलना पड़ा कि अगर आप गरीब हो तो मैं तो एक दलित हूं, आपके होटल में अगर आप चाय बनाते हैं तो लोग चाय तो पीते हैं, लेकिन दलितों का बनाया तो कोई चाय भी नहीं पीता है. उन्होंने कहा कि देश की वस्तुस्थिति बताने के लिए उन्होंने गुजरात में ये बयान दिया था. 

Advertisement

पहले के प्रधानमंत्री साल में कम से कम एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस तो किया करते थे, आज देख लीजिये। मैं व्यक्तिगत तौर पर पीएम का सम्मान करता हूँ: कांग्रेस अध्यक्ष @kharge#AgendaAajtak22 #Congress@sardesairajdeep/@mausamii2u pic.twitter.com/MJxsPjLJYF

— AajTak (@aajtak) December 9, 2022

 

हार स्वीकार करे बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल चुनावों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में हार के बाद बीजेपी कह रही है कि वे एक फीसदी से भी कम वोट से हारे, लेकिन हार तो हार होती है.खड़गे ने कहा कि 1 वोट से जीतने वाला सदन के अंदर होता है और 1 वोट से हारने वाला सदन के बाहर होता है. ये संसदीय लोकतंत्र है, बीजेपी को ऐसा नहीं कहना चाहिए. उन्हें स्वीकार करना चाहिए वे हिमाचल हारे हैं, हम गुजरात हारे हैं. 

इवेंट मैनेजमेंट में विश्वास नहीं

गुजरात में बीजेपी की जीत के जश्न पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि कांग्रेस इवेंट मैनेजमेंट में विश्वास नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हम इवेंट मैनेजमेंट नहीं करते हैं. चंद लोगों की आदत होती है इवेंट बनाने की, लोगों की दिखाने की. लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं. हम जब जीतते हैं तो खुशी के साथ सबसे मिलते हैं और सबको क्रेडिट देते हैं. और अगर हारते हैं तो उसको भी स्वीकार करते हैं और जहां हारे हैं वहां अपनी कमियां दुरुस्त करने की कोशिश करते हैं.  

Advertisement

कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता

गुजरात नतीजों पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आगे पीछे होता रहता है. आज नंबर वन कही जाने वाली पार्टी के संसद में कभी दो लोग थे. संसद में ऐसा होता रहता है. लोकतंत्र में जो जीतता है उसका स्वागत होना चाहिए. कुछ कमियों की वजह से हम पीछे रह गए लेकिन हम ये नहीं मानते हैं कि हम खत्म हो गए. उनकी आदत है बोलने दो, कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता है. आप एक जगह खत्म करोगे तो दूसरे जगह हम उग जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम गुजरात एक टीम भेजेंगे, पता करेंगे कि क्या कमियां रही है, कैसे रही है? फिर उस पर हम काम करेंगे. 

कर्नाटक चुनाव पर उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक-गुजरात की बात नहीं करता हूं मैं भारत की बात करता हूं. हम विचारधारा वाली पार्टी हैं, जो विचारधारा पर चलते हैं उन्हें कठिनाई तो आती है. लेकिन हमेशा ऐसा ही नहीं रहेगा. हम सच बात लोगों के सामने रखेंगे. सच्ची बात रखना गलत नहीं है. वे लोगों को ट्विस्ट करते हैं. पहले पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, सवाल लेते थे, आप पीएम को कहिए की वो एकाध प्रेस कॉन्फ्रेंस करें. 

आब्जर्वर देंगे सीएम पद पर राय

हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि हिमाचल चुनाव में जीत का श्रेय सभी को जाता है. कार्यकर्ता, नेता सभी ने मेहनत की है. प्रियंका गांधी ने काफी मेहनत की है. मैं काम पर विश्वास करता हूं, हमारे लोगों ने काम किया है इसलिए हम जीते हैं. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल पर खड़गे ने कहा कि हमारे पार्टी में एक प्रक्रिया है. हमारे आब्जर्वर जाते हैं, कभी एक-एक कर सबसे मिलते हैं, कभी सीएलपी की बैठक होती है. सबसे राय ली जाती है. फिर उनमें से पार्टी को ठीक ढंग से चलाने के जो योग्य है उसी को बनाते हैं. मेरे आब्जर्वर शिमला से आएंगे, वो अपनी राय बताएंगे तो फिर मैं आपको बताऊंगा. 

खड़गे से जब पूछा गया कि क्या वे पूरे अधिकार के साथ ऐसा बोल रहे हैं. तो उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस प्रेसिडेंट हूं, मैं बोल रहा हूं तो आप मुझे गुमराह नहीं कर सकते हैं. मैं सीएम पद का नाम तय नहीं करता हूं, हमारे एमएलए तय करते हैं. और हम वो तय करते हैं जो विधायकों की राय होती है, जो पार्टी के हित में होता है." 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर खड़गे ने कहा कि इस देश में जो नफरत फैलाया जा रहा है, बदले की राजनीति की जा रही है, महंगाई है, बेरोजगारी है, इन चीजों पर राहुल गांधी जागृति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे लोग वोटर्स को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा का राजनीति से लेना-देना नहीं है. राहुल की यात्रा सफल रही है, लाखों लोग जुड़ रहे हैं, छात्र से लेकर सभी वर्गों के लोग. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement