Advertisement

चाबी कांग्रेस के दफ्तर में, तिजोरी वहीं है... क्यों बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कार्यक्रम में जब पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी की असली ताकत किसके पास है तो उन्होंने दो टूक कहा कि अध्यक्ष अध्यक्ष होता है और कांग्रेस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा सभी वरिष्ठ नेता अध्यक्ष का सम्मान करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो-आजतक) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक में पार्टी की नीतियों, कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके अधिकार और जिम्मेदारी, 2024 को लेकर पार्टी की प्लानिंग जैसे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. जब प्रोग्राम के दौरान उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का असली बॉस कौन है? असली पावर कहां है, कांग्रेस अध्यक्ष के हाथ में है अथवा गांधी परिवार के पास है? पावर की चाबी किसके पास है?

Advertisement

इन सवालों का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि ऐसी बात करके इस पद को, इस गरिमा को खत्म नहीं किया जाना चाहिए. अध्यक्ष अध्यक्ष होता है. हमारी पार्टी में सोनिया-राहुल-प्रियंका से लेकर वरिष्ठ नेता सभी अध्यक्ष का सम्मान करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम मिलकर चलते हैं, ऐसा पूछना की चाबी किसके पास है...चाबी कांग्रेस ऑफिस में रहती है, तिजोरी वहीं रहती है. कांग्रेस ऑफिस की चाबी कहीं और नहीं जाती है.  

कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि चर्चा ये है कि अगले महीने आप राजस्थान सीएम को बदलने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा कहकर आप भारत जोड़ो यात्रा को खत्म करना चाहते हैं. भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. सब जुड़ रहे हैं. सब एक होकर चल रहे हैं. हम अपनी पार्टी की समस्याएं सुलझाने में समर्थ हैं. हमें दूसरों की सहायता की जरूरत नहीं है. किसी की सलाह लेने की जरूरत नहीं है. हमें मालूम है कि किस वक्त क्या करना है? हम एक दिन में आपको बता नहीं सकते हैं. 

Advertisement

 

खड़गे ने कहा कि जी-23 मीडिया का बनाया हुआ है. कोई जी-23 नहीं है. आप हमें बांटो और राज करो की नीति मत बताइए. पार्टी एक जुट है. कोई जी-23 नहीं है.  जी-23 के नेताओं को पद देने पर खड़गे ने कहा कि पार्टी को जिसकी जरूरत होती है उस नेता को उसकी जिम्मेदारी दी जाती है. उनको अलग करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. समय के अनुसार जिसको जहां जहां काम पर लगाना है जरूर उसको लगाएंगे. पार्टी एकजुट है इसलिए जी-23 जैसी कोई बात नहीं है. 

2024 में सभी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे

बीजेपी को हराने के लिए हम सभी पार्टियों को साथ लेंगे जो हमारी विचारधारा के साथ हैं, जो हमसे जुड़ना चाहते हैं. संसद में हम मुद्दों के आधार पर लड़ते हैं. कॉमन मुद्दों पर एक होते हैं. लेकिन राज्यों में अपने अपने आधार पर लड़ते हैं. लेकिन देश के मुद्दों पर एक साथ होकर लड़ेंगे. अगर कोई दूरी बनाना चाहते हैं तो उन्हें भी साथ लेने की कोशिश करेंगे. 

2024 चुनाव के दौरान क्षेत्रीय पार्टियों की पीएम पद की महात्वाकांक्षा को लेकर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी स्वयं को पीएम उम्मीदवार घोषित कर सकता है, सब को अधिकार है, मैं उसपर नहीं जाना चाहता हूं. खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी को जो मकसद है वो यह है कि आज भारत में जो देश तोड़ने की कोशिश हो रही है, संविधान तोड़ने की कोशिश हो रही है, भाईचारा खतरे में है, इसकी रक्षा के लिए जो-जो लोग हाथ बढ़ाते हैं या हाथ मिलाते हैं, उन सभी को हम साथ लेकर चलेंगे.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement