Advertisement

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुर्म हो रहे और कठघरे में भारत के मुसलमान खड़े किए जा रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

Agenda Aaj Tak 2024: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के साथ अपनी वायरल तस्वीर पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी.

असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

Agenda Aaj Tak 2024: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एजेंडा आजतक के 'मेरी आवाज सुनो' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के साथ अपनी वायरल तस्वीर पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि आखिर वह बीजेपी सांसद से मिलने क्यों गए थे. उन्होंने आज संसद में संविधान पर चर्चा में भी अपनी बात रखी. ओवैसी पर प्रो-मुस्लिम राजनीति के आरोप लगते हैं, और इस बारे में भी पूछे गए तमाम सवालों के उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए.

Advertisement

बांग्लादेश के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि हमने संसद में बोला कि 55 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दे रहे हैं, बिजली के लिए अडानी को पैसे नहीं मिल रहे हैं, अल्पसंख्यकों पर जुर्म हो रहे हैं. उन्होंने पूछा कि शेख हसीना भारत में क्यों बैठी हुई हैं? हम विदेश मंत्री या प्रधानमंत्री थोड़े हैं. हमारी फॉरेन पॉलिसी देश से होगी या फैमिली से होगी. हमारा ट्रेड है, सबसे ज्यादा काउंसलेट वीजा बांग्लादेश को देते हैं. वहां यूनुस की सरकार है, उनसे बात करना पड़ेगा. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुर्म हो रहा है और कठघरे में भारत के मुसलमान खड़ा किए जा रहे हैं. दाढ़ी-टोपी वाला कोई मिल जाए तो आरती उतारो.

यह भी पढ़ें: 'वर्शिप एक्ट को फॉलो कीजिए, भारत को मजबूत रखिए, वरना...', संभल हिंसा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

गिरिराज सिंह ने 50 मिनट तक हमारी बात सुनी

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गिरिराज सिंह से मुलाकात को लेकर कहा कि अगर किसी से मिल रहा हूं तो पेट में दर्द शुरू हो जाता है. कोई ये नहीं देखता कि क्यों मिल रहा हूं. मालेगांव की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बचाने के लिए मिले. वो मंत्री हैं, ना मिलूं मैं. किससे काम कराऊं. गिरिराज सिंह ने 50 मिनट तक हमारी बात सुनी. हम फिर से मिलेंगे जाकर. सात-आठ साल पहले स्मृति ईरानी से भी मिले थे और उन्होंने मीटिंग भी बुलाई थी.

आप अल्पसंख्यक के नेता कैसे बन सकते हैं?

आप देश के नेता हैं न, अल्पसंख्यकों के नेता कैसे बन सकते हैं. आप विक्टिम कार्ड खेलकर कैसे अल्पसंख्यकों के नेता बन सकते हैं. संविधान पर भी आपने अल्पसंख्यकों की ही बात की. इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि आप कमजोर की बात करेंगे या नहीं. जो अमीर हिंदू है और अमीर मुसलमान के पर कैपिटा इनकम में बड़ा फर्क है. सबसे अधिक स्वरोजगार में मुसलमान हैं. अमित शाह आकर हमारे क्षेत्र में म्यूनिसिपल इलेक्शन में पूरा जोर लगा लिए. हमारा कैंडिडेट जीता.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुर्म हो रहे और कठघरे में भारत के मुसलमान खड़े किए जा रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव पर क्या बोले ओवैसी?

महाराष्ट्र चुनाव में 16 उम्मीदवार उतारे और एक सीट करीबी अंतर से जीते हैं. इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली होगी तो हमारा प्रतिनिधित्व अधिक होगा. ओवैसी से सवाल हुआ कि आपको सब लैला कहते हैं राजनीति में और जनता ही बेवफा हो गई. दाढ़ी तो आपकी पहले से ही बढ़ी हुई है, अब क्या बढ़ाएंगे इश्क में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement