Advertisement

'हमारे चाचाजी हाईजैक हो चुके हैं', नीतीश कुमार पर बोले तेजस्वी यादव

Agenda Aajtak 2024: एजेंडा आजतक के मंच पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के कामकाज, नीतीश कुमार और खुद के डिप्टी सीएम कार्यकाल पर बातचीत की.

Agenda AajTak में तेजस्वी यादव (तस्वीर: Arun Kumar) Agenda AajTak में तेजस्वी यादव (तस्वीर: Arun Kumar)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

Agenda Aajtak 2024: एजेंडा आजतक के मंच पर सेशन- 'बिहार में का बा?' में सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी तैयारियों को लेकर सवाल पर कहा, "हमारी तैयारी तो है ही, बिहार की जनता की भी तैयारी है. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं. नीतीश का मतलब है- नीति के ईश, लेकिन क्या वो नीति के देवता हैं? बार-बार कहते हैं पलटी नहीं मारेंगे."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि कोई एक बार गलती कर सकता है, बार-बार करे तो मान लीजिए कि वो मस्ती कर रहा है. 20 साल से वे सीएम हैं. एक ही बीज इतने साल तक बोया जाए तो वह बीज और जमीन खराब हो जाता है. 

'अब वक्त आ गया है...'

तेजस्वी यादव ने कहा, "अब वक्त आ गया है, जब नया बीज जमीन में डाला जाए." उन्होंने आगे बीपीएससी एग्जाम में डीएम के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र किया और कहा कि तेजस्वी जब सरकार में था तब पांच लाख युवाओं को एक साथ गांधी मैदान में नौकरी मिली. बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Agenda Aaj Tak 2024: चुनौतियों को पार कर कैसे बने 'बिहार के गेम चेंजर'? खुद चिराग पासवान से जानिए

Advertisement

'हमारे चाचा हाईजैक...'

नीतीश के बार-बार पलटी मारने को लेकर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग एक ही विचारधारा के लोग हैं. हमारी सोच स्पष्ट है कि किस तरह से हम बीजेपी को सत्ता से दूर रखें. संगत का असर होता है. वही कहा करते थे हमारे 10 लाख नौकरी के वादे पर कि अपने बाप के घर से लाएगा, वही चाचा आज नौकरी की बात करने लगे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अगर वे आज नहीं कर पाएंगे, तो कभी नहीं कर पाएंगे. आज मोदी जी की सरकार उनके समर्थन पर टिकी है. कहीं भी शिलान्यास होता है, पांच मिनट में हो जाता है. वे बोलते ही नहीं. अधिकारियों ने उनको हाईजैक कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: क्या बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? जानें मुख्यमंत्री बनने पर क्या बोले चिराग पासवान

'बिहार में अफसरशाही...'

तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश जी हमारे पिता के मित्र हैं, हम चाहते हैं कि सम्मान दें. राजनीतिक विरोधी जरूर हैं. क्या प्रेशर है उनके ऊपर, चिंता तो है ही. बिहार में अफसरशाही पूरी तरह से लागू है. मुख्यमंत्री सरकारी स्कूल का टाइम नहीं बदल सकता. मुख्यमंत्री विधानसभा में स्कूल टाइम बदलने का ऐलान करते हैं, इस पर अमल नहीं करा सकते. इतने कमजोर मुख्यमंत्री हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement