Advertisement

4 बच्चों के पिता और जनसंख्या नियंत्रण की बात? रवि किशन बोले-कांग्रेस बिल लाती तो हम रुक जाते

Agenda AajTak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण बिल पर चर्चा की. रवि किशन ने कहा कि मेरे 4 बच्चे हैं, ये कोई गलती नहीं है, अगर कांग्रेस ये बिल लेकर आती, अगर कानून बना होता, तो हम 4 बच्चे नहीं करते.

एजेंडा आजतक में चर्चा करते BJP सांसद रवि किशन एजेंडा आजतक में चर्चा करते BJP सांसद रवि किशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

Agenda AajTak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण बिल पर चर्चा की. सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम से निकलकर सीधा पार्लियामेंट में बिल पेश करने जा रहा हूं. इस दौरान रवि किशन ने उनके 4 बच्चों को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं अब इस पर सोचता हूं तो सॉरी फील करता हूं. 

Advertisement

कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर ये बिल कांग्रेस पहले लेकर आती, तो हम रुक जाते. रवि किशन ने कहा कि मेरे 4 बच्चे हैं, ये कोई गलती नहीं है, अगर कांग्रेस ये बिल लेकर आती, अगर कानून बना होता, तो हम 4 बच्चे नहीं करते. इसके लिए कांग्रेस दोषी है. क्योंकि उनकी सरकार थी, हम जागरूक नहीं थे. उन्हें इस मामले में गंभीर होना चाहिए था.

जनसंख्या को लेकर रवि किशन बोले कि चीन ने भी जनसंख्या पर नियंत्रण किया. अगर हम अपने देश के संदर्भ में बात करें तो इस देश को चलाना बड़ा बात है. अगर कांग्रेस ने आने वाली पीढ़ियों को लेकर सोचा होता, तो हमें जो स्ट्रगल करना पड़ रहा है, वो नहीं करना होता. 

जनसंख्या नियंत्रण बिल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास जवाब है कि एक चार बच्चों का पिता ये बिल क्यों लेकर आ रहा है. साथ ही कहा कि हम पर आरोप-प्रत्यारोप होंगे. लेकिन कोई बात नहीं है. रवि किशन ने कहा कि 20 से 25 साल बाद बदली हुई चीजें नजर आएंगी.

Advertisement

2035 तक देश सुपर पावर बनने जा रहा है. जिस हिसाब से चीजें तैयार हो रही हैं, कोविड के बाद देश को संभालकर निकालना, जीडीपी के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. अगर मंदिर बन रहा है तो सड़कें भी बन रही हैं. कॉरिडोर बन रहा है तो एम्स भी बन रहा है.

कार्यक्रम के दौरान रवि किशन ने कहा कि राजनीति लोगों की सेवा करने के लिए है. लेकिन ये भी तय है कि हम अभिनेता हैं, और हमेशा रहेंगे. क्योंकि ये हमारी किस्मत मे लिखा है. इस दौरान रवि किशन ने कुछ गीत भी गुनगुनाए.


ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement