Advertisement

'वन नेशन, वन इलेक्शन'... अमित शाह ने बताया, क्यों जरूरी है एक साथ चुनाव

Agenda AajTak: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को 'एजेंडा आजतक' में पहुंचे. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब शाह ने किसी मीडिया संस्थान से खास बातचीत की है. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.

एजेंडा आजतक 2024 में गृह मंत्री अमित शाह. एजेंडा आजतक 2024 में गृह मंत्री अमित शाह.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'एजेंडा आजतक' में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे पर अपनी बात रखी. लोकसभा चुनाव के बाद यह उनकी पहली मीडिया बातचीत थी. शाह ने आरोपों को खारिज किया कि यह बिल संघीय ढांचे को कमजोर करता है.  

उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' कोई नई बात नहीं है. 1952 में सभी चुनाव एक साथ हुए थे. 1957 में अलग-अलग तारीखों के बावजूद, आठ राज्यों की विधानसभाएं भंग कर दी गईं ताकि एक साथ चुनाव कराए जा सकें. इसके बाद तीसरी बार भी यह प्रक्रिया अपनाई गई.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमित शाह की दो टूक - जब तक बीजेपी का एक भी सांसद है, मुस्लिम आरक्षण नहीं होने देंगे

शाह ने कहा, 'इस प्रक्रिया को तब रोका गया जब पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने केरल में सीपीआई (एम) की सरकार गिरा दी. इसके बाद इंदिरा गांधी ने बड़े पैमाने पर यह सिलसिला जारी रखा. 1971 में तो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए लोकसभा को समय से पहले भंग कर दिया गया. इसी वजह से चुनाव अलग-अलग समय पर होने लगे.'  

यह भी पढ़ें: 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा...', EVM को लेकर विपक्ष के सवालों पर बोले अमित शाह

शाह ने यह भी कहा कि यह धारणा गलत है कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2014 और 2019 में ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए थे, लेकिन बीजेपी वहां हार गई. 2019 में पूरे देश में बड़ा जनादेश मिला, लेकिन आंध्र प्रदेश में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब वरुण धवन ने गृहमंत्री से पूछा- राम रावण में क्या अंतर था? अमित शाह ने ये दिया जवाब

गृह मंत्री के बयान से कुछ घंटे पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल को मंजूरी दी. इस बिल को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में अगले हफ्ते पेश किए जाने की संभावना है.  

बिल में नया अनुच्छेद 82ए जोड़ने का प्रस्ताव है, जो लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने में मदद करेगा. इसके अलावा, अनुच्छेद 83, 172 और 327 में भी संशोधन किए जाने का प्रस्ताव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement