Advertisement

ठाकुरवाद... शिया-सुन्नी लड़ाई... जब जाति पर भिड़ गए असदुद्दीन ओवैसी और सुधांशु त्रिवेदी

Agenda Aajtak: यूपी चुनाव और जाति को लेकर असदुद्दीन ओवैसी और सुधांशु त्रिवेदी भिड़ गए. ओवैसी ने सीएम योगी का नाम लेते हुए ठाकुरवाद का जिक्र किया तो सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार के लिए शिया-सुन्नी के टकराव का सहारा लिया.

एजेंडा आजतक के मंच पर सुधांशु त्रिवेदी और असदुद्दीन ओवैसी एजेंडा आजतक के मंच पर सुधांशु त्रिवेदी और असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • एजेंडा आजतक के मंच पर भिड़े दोनों नेता
  • एक दूसरे पर साधे राजनीतिक तीर

एजेंडा आजतक 2021 (Agenda Aajtak 2021) में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. इस दौरान यूपी चुनाव और जाति को लेकर भी दोनों नेता भिड़ गए. ओवैसी ने सीएम योगी का नाम लेते हुए ठाकुरवाद का जिक्र किया तो सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार के लिए शिया-सुन्नी के टकराव का सहारा लिया.

Advertisement

ओवैसी ने पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को हिंदू बनाया था लेकिन बाबा (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने पिछले साढ़े चार साल में ठाकुरवाद-ठाकुरवाद कर दिया. ओवैसी ने कहा कि अब यूपी के एक डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य) कहते हैं कि वो मौर्य हैं तो दूसरे डिप्टी सीएम (दिनेश शर्मा) खुद को ब्राह्मण बताते हैं. 

सुधांशु त्रिवेदी ने जाति पर जवाब देते हुए कहा, ''जब हिंदू समाज की बात आए तो ब्राह्मण, ठाकुर, दलित, जाट हो जाता है. लेकिन जब मुस्लिम की बात आती है तो फिर शिया, सुन्नी, देवबंदी, बरेलवी, तुर्क, घोसी ये सब क्यों नहीं होता.''

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुसलमानों का एक फिरका बताइए जहां एक-दूसरे के खिलाफ फतवा जारी न होता हो. सुधांशु त्रिवेदी ने ये भी कहा कि मैं लखनऊ से हूं और मैंने अपने बचपन में कभी हिंदू-मुस्लिम नहीं, बल्कि शिया-सुन्नी के झगड़े देखे हैं.

Advertisement

सुधांशु त्रिवेदी को जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि हां ये बात सही है कि मुसलमानों में अलग-अलग जाति हैं, लेकिन जो एक चीज उनमें नहीं हैं वो ये कि कोई लीडरशिप नहीं है.

ओवैसी ने ये भी कहा कि ब्राह्मण समाज के एक मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे की गाड़ी किसानों (लखीमपुर केस) पर चढ़ जाती है, लेकिन उनको हटाया नहीं जाता, वो केवल इसलिए कि आपको उनका वोट चाहिए. आपने ओबीसी समाज के लोगों को मिनिस्टर बनाया. यह सब केवल वोटों के लिए किया जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी वोटों की राजनीति जाति के आधार की जा रही है.

सुधांशु त्रिवेदी बोले- जिन्ना ने भी यही किया था

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ओवैसी कहते हैं कि सभी के नेता हैं तो मुसलमानों का क्यों नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सौ साल पहले जिन्ना ने यही कहा था कि क्यों तिलक, गोखले, गांधी, नेहरू की कांग्रेस के साथ रहोगे, आप अपने साथ आ जाओ. उसी तरह ओवैसी आज कह रहे हैं कि क्यों मुलायम, मायावती, कांग्रेस , राहुल के साथ रहोगे, अपने साथ आ जाओ. उन्होंने कहा कि ये आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement