Advertisement

बुलेट ट्रेन पर लोग कब तक चढ़ने लगेंगे? रेल मंत्री ने दी जानकारी 

Agenda Aajtak 2021: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन यह है कि कोई भी काम करने का हमारा जो तरीका है, उन सबमें भी बदलाव आए. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फोटो: चंद्रदीप कुमार) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फोटो: चंद्रदीप कुमार)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • एजेंडा आजतक का शनिवार को दूसरा दिन
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रखे अपने विचार

 AT Agenda 2021: देश में लोग बुलेट ट्रेन पर कबसे चढ़ने यानी चलने लगेंगे? एजेंडा आजतक में शनिवार को आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी साफ जानकारी दी है. 

उन्होंने यह स्वीकार किया कि बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अध‍िग्रहण अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उनका कहना है कि इसे निर्धारित साल तक शुरू कर दिया जाएगा. 

बुलेट ट्रेन पर कब तक लोग चढ़ने लगेंगे? आजतक के इस सवाल पर रेलमंत्री ने कहा, 'साल 2026 तक निश्चित रूप से यह होने लगेगा. बहुत देर हुई तो भी एक साल की होगी, तो देर होने पर भी साल 2027 तक यह हो जाएगा. उसके आगे तो टारगेट बिल्कुल नहीं जाएगा.' 

Advertisement

पीएम मोदी का विजन 

उन्होंने कहा कि रेलवे में पीएम मोदी का विजन है कि यह इकोनॉमी को ट्रांसफार्म कर सकती है. दुनिया भर में इसके उदाहरण है. चीन में, यूरोप में. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी रात 11 बजे भी फोन कर मुझसे इन चीजों पर बात करते हैं. वे कहते हैं  कि ये जो चीजें हम बना रहे हैं अगले 50 साल तक के लिए बना रहे है. वे डिटेल पर बात करते हैं.' 

भूमि अध‍िग्रहण का काम पूरा नहीं 

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन में जापानी टक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. जापानियों की विशेषता यह कि जब तक सब कुछ तैयार न हो वे काम शुरू नहीं करते. महाराष्ट्र सरकार अभी जमीन अध‍िग्रहण पूरा नहीं कर पाई है. गुजरात में यह हो चुका है.

उन्होंने कहा कि हम पहले इंतजार कर रहे थे कि महाराष्ट्र भी पूरा कर ले, लेकिन अब हमने काम शुरू कर दिया है. न्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के पीछे प्रधानमंत्री का विजन यह है कि कोई भी काम करने का हमारा जो तरीका है उन सबमें भी बदलाव आए. 119 पिलर कास्ट हो चुके हैं. अगले छह महीने में करीब 50 किलोमीटर दूरी के पिलर कास्ट हो जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके डिजाइन में काफी चुनौतियां हैं. जापान के मुकाबले भारतीय लोगों का वजन, यहां की धूल जैसी परिस्थ‍ितियां अलग हैं. इसलिए थोड़ी देर हो सकती है. 

'एजेंडा आजतक' दो साल बाद फिर सजा. शुक्रवार 3 दिसंबर और आज यानी शनिवार 4 दिसंबर को आजतक के महामंच पर कई दिग्गज आए, जिन्होंंने  राजनीति से लेकर मनोरंजन और इतिहास से लेकर विज्ञान तक पर मंथन किया. दो दिनों के लिए सजने वाले आजतक के महामंच पर राजनीति के 'खिलाड़‍ियों' ने चुनाव पर भी चर्चा किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement