Advertisement

'क्योंकि मैं कांग्रेस का मुख्यमंत्री हूं' भूपेश बघेल का केंद्र पर पैसा रोकने का आरोप

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान न बनाने को लेकर सीएम बघेल ने दो टूक कह दिया कि जब केंद्र हमारा हिस्सा दे देगा तो मकान बनाएंगे.

भूपेश बघेल का केंद्र पर पैसा रोकने का आरोप. भूपेश बघेल का केंद्र पर पैसा रोकने का आरोप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • छत्तीसगढ़ का हिस्सा देने में अड़ंगेबाजी कर रहा केंद्र
  • PM आवास के नाम पर सीएम बघेल को दिक्कत

Agenda Aajtak 2021: 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश (Bhupesh Baghel) बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का हिस्सा देने में केंद्र अड़ंगेबाजी कर रहा है. केंद्र सरकार ने हमारा सेंट्रल एक्साइज और कोयला पेनाल्टी का हिस्सा रोक रखा है, जो कि 20-22 हजार करोड़ के आसपास है. 

Advertisement

सीएम बघेल का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण को लगातार पत्र लिखने के बाद भी छत्तीसगढ़ को सेंट्रल एक्साइज का हिस्सा नहीं दिया जा रहा है.  

हिस्सा मिलने पर मकान बनाएंगे
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान न बनाने को लेकर सीएम बघेल ने दो टूक कह दिया कि जब केंद्र हमारा हिस्सा दे देगा तो मकान बनाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने पीएम आवास योजना बंद नहीं की है. बता दें कि मोदी सरकार ने 2021-22 के लिए राज्य को आवंटित किया गया पीएम आवास बनाने का प्रोजक्ट वापस ले लिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत गरीबों के लिए 7 लाख 81 हजार 999 घर बनाए जाने थे. 

PM आवास के नाम पर दिक्कत
इस दौरान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने आवास योजना का नाम PM के नाम से होने पर भी अपना विरोध जताया. बघेल ने सवाल उठाया कि जब यह योजना प्रधानमंत्री के नाम से है, तो फिर राशि देने का अनुपात 60:40 क्यों रखा गया है? इसमें केंद्र और राज्य क्रमश: 60 और 40 फीसदी राशि देते हैं. सीएम का कहना है कि मकान बनाने की इस योजना में राशि देने का अनुपात 90:10 या 100 फीसदी होना चाहिए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement