Advertisement

'मैं सबसे बड़ा वकील हूं, पहले दिन से हूं...' राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर बोले भूपेश बघेल

'एजेंडा आजतक' में सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस का दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि हमारे जैसे कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल जी एक बार फिर जिम्मेदारी संभालें.

एजेंडा आजतक में बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. एजेंडा आजतक में बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • राहुल गांधी बनें कांग्रेस अध्यक्ष: बघेल
  • 'एजेंडा आजतक' में बोले CM बघेल
  • 'सिंहासन छत्तीसी' सत्र में बघेल का बयान

'मैं राहुल गांधी का पार्टी में सबसे बड़ा वकील हूं. पहले दिन से ही उन्हें अध्यक्ष बनाने की वकालत कर रहा हूं. मैंने राहुल जी को अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने से भी मना किया था.'  शुक्रवार को एजेंडा आजतक (Agenda Aajtak) के सत्र 'सिंहासन छत्तीसी' को संबोध‍ित करते हुए कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात कही.  

Advertisement

प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि यह आलाकमान तय करेगा. जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी का आलाकमान आखिर कौन है? आप राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की वकालत करते आए हैं. इसके जवाब में कांग्रेस के सीनियर लीडर ने खुलकर कहा, 'राहुल जी को मैंने अध्यक्ष पद छोड़ने से भी मना किया था. मैं बिल्कुल उनकी वकालत कर रहा हूं. हम जैसे कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि फिर से राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें.'    

यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी ने कांग्रेस का अध्यक्ष पर छोड़ते वक्त क्या कहा था? जवाब में बघेल ने बताया कि राहुल जी के अंदर नैतिकता है. लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. 

Advertisement

PK के बयान पर पलटवार 
कांग्रेस पार्टी के 90 फीसदी चुनाव हारने वाले बयान को सीएम भूपेश बघेल ने गलत करार दिया. उन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, गोवा, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कांग्रेस प्रदर्शन को बेहतर बताया. दरअसल, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि विपक्ष का नेतृत्व करना कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं है, जब पार्टी पिछले 10 सालों में अपने 90 फीसदी चुनाव हारी हो. 

यूपी में अब हमारी बारी
क्या यूपी में बीजेपी जैसी मजबूत पार्टी को कांग्रेस टक्कर दे पाएगी?  इस पर बघेल ने कहा कि कुछ समय पहले बीजेपी भी यूपी में चौथे नंबर की पार्टी थी और आज वह एक नंबर पर है, इसलिए यह एक रोटेशन है. जनता जिसे पसंद करती है, वह पार्टी पहले नंबर पर आ जाती है. कांग्रेस नेता आगे कहा, पहले यूपी की जनता ने मायावती जी (बहुजन समाज पार्टी) को परखा, फिर अखिलेश यादव जी (समाजवादी पार्टी) और भारतीय जनता पार्टी को भी परख लिया. अब हमारी पार्टी (कांग्रेस) की बारी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement