Advertisement

प्रियंका गांधी लीडर नहीं, रीडर हैं लिखे भाषण से राजनीति नहीं होतीः जेपी नड्डा

यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता के सवाल पर कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, 'प्रियंका गांधी यूपी आई हैं अच्छी बात है, प्रजातंत्र है सबको आना चाहिए. वो अपनी बात कहें ये अच्छी बात है लेकिन एक बात को ध्यान में रखना चाहिए कि लीडर और रीडर में अंतर होता है.

जेपी नड्डा जेपी नड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • एजेंडा आज तक के मंच पर प्रियंका गांधी पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना
  • प्रियंका गांधी लीडर नहीं रीडर हैं: नड्डा

एजेंडा आज तक के मंच पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी विधासभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी की तैयारियों की जानकारी दी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और प्रियंका गांधी को लीडर नहीं 'रीडर' करार दिया.

यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता के सवाल पर कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, 'प्रियंका गांधी यूपी आई हैं अच्छी बात है, प्रजातंत्र है सबको आना चाहिए. वो अपनी बात कहें ये अच्छी बात है, लेकिन एक बात को ध्यान में रखना चाहिए कि लीडर और रीडर में अंतर होता है.' उन्होंने कहा, 'लिखे हुए भाषण से जनता में काम नहीं होता है, इसके लिए जनता में निकलना पड़ता है, उसकी खुशबू से निकलता पड़ता है, उसमें लगना पड़ता है.'

Advertisement

प्रियंका गांधी पर तंज करते हुए नड्डा ने आगे कहा, 'चुनाव से चार महीने पहले आकर आप लीडर नहीं हो सकते आप रीडर हो सकते हैं, आपको जो समझा दिया जाएगा आप आकर वो बोलकर चल देंगे.'

उन्होंने प्रियंका गांधी के मंदिरों में पूजा-पाठ करने को लेकर कहा, 'मुझे खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली और हमारी संस्कृति की वजह से जिन नेताओं ने कभी मंदिर के दर्शन नहीं किए वो भी चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं.'

नड्डा ने कहा, यह इस बात का सूचक है कि राजनीति में किस तरीके से चीजों में बदलाव आ रहा है, उसके साथ आपको समावेशी होना पड़ रहा है. देर आए दुरुस्त आए, भगवान आपको सद्बुद्धि दे, ये प्रजातंत्र है, ये तो है नहीं की सिर्फ हम ही रहेंगे, जो हैं वो अच्छे से बढ़ें हम यही कामना करते हैं.

Advertisement

वहीं अखिलेश यादव को चुनौती मानने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा, 'अखिलेश हमारे लिए चैलेंज नहीं है, लेकिन अखिलेश की जो मानसिकता प्रदर्शित हो रही है वो हमारे लिए चैलेंज है.'

ये भी पढें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement