Advertisement

'उनकी बातों का न कोई तुक था, न सिर और न पैर', प्रियंका गांधी की स्पीच पर कंगना रनौत का वार

कंगना ने कहा कि प्रियंका गांधी इसलिए कोई मुद्दा नहीं बता पाईं, क्योंकि उनके पास भाजपा सरकार के खिलाफ बताने को कुछ था ही नहीं. संविधान का कोई रक्षक है तो वह है भारतीय जनता पार्टी. वह एक कोई वाकया बता दें जब बीजेपी ने संविधान का अपमान किया हो. वह नहीं बात सकतीं.

एजेंडा आजतक के मंच पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत. (Photo: Aajtak) एजेंडा आजतक के मंच पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

संविधान को अंगीकृत किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर संसद में 13 और 14 दिसंबर को विशेष चर्चा का आयोजन हो रहा है. चर्चा के पहले दिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में अपना डेब्यू स्पीच दिया. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अगर नतीजे ऐसे नहीं आते और भाजपा को पिछली दो बार की तरह तीसरी बार भी अपने दम पर बहुमत मिलता तो वह संविधान बदल देती. उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत का संविधान संघ का विधान नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजनीति में भी स्क्रिप्ट होती है? देखें सवाल पर कंगना का जवाब

संसद में प्रियंका गांधी की फर्स्ट स्पीच पर आजतक ने मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से जब उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कि वायनाड सांसद ने मुद्दों पर कोई बात नहीं की. कंगना रनौत ने कहा, 'प्रियंका गांधी की स्पीच मैंने सुनी. क्या हमला किया उन्होंने सरकार और हमारी पार्टी पर. उनके पास हमला करने के लिए कुछ था ही नहीं. वह कह रही थीं, मुझे एक लड़का मिला, उसने कहा मेरी माता मर रही थीं. फिर बोलीं मुझे और एक लड़की मिली, जिसने मुझसे कहा कि वह पुलिस स्टेशन जाएगी. देखिए आप इस तरह से लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं. आप मुद्दों की बात करिए.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की तरह राजनीति भी क्या पुरुष प्रधान है? कंगना रनौत ने दिया जवाब

Advertisement

कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा, 'उन्होंने डेढ़ घंटे संविधान पर बोला और बताया कि कांग्रेस ने कितने अत्याचार किए हैं. उन्होंने और समय मिलता तो वह और कुछ घंटे बोल सकते थे. राजनाथ सिंह ने तथ्यों के साथ अपनी बातें रखीं. उन्होंने एक एक करके बताया कि कांग्रेस ने जनता द्वारा चुनी गई कितनी सरकारों को बर्खास्त किया, कितने राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया.' उन्होंने प्रियंका गांधी के भाषण के संदर्भ में कहा कि वह संसद की किसी नुक्कड़ की गॉसिप जैसी बातें कर रही थीं. कोई राजनीतिक मुद्दा अपनी स्पीच में नहीं ला पाईं.

यह भी पढ़ें: 'मुद्दे की बात करिए', प्रियंका गांधी के संसद में पहले भाषण पर कंगना रनौत का वार

कंगना ने कहा, 'प्रियंका गांधी इसलिए कोई मुद्दा नहीं बता पाईं, क्योंकि उनके पास भाजपा सरकार के खिलाफ बताने को कुछ था ही नहीं. संविधान का कोई रक्षक है तो वह है भारतीय जनता पार्टी. वह एक कोई वाकया बता दें जब बीजेपी ने संविधान का अपमान किया हो. वह नहीं बात सकतीं. उनके पास कुछ कहने के लिए नहीं था तो कह दिया कि देश में भय है. इनको दुनिया दिखा देगी, हम आंदोलन करेंगे. हम करोगे या मरोगे करेंगे. कितने कमजोर उनके विचार हैं और कितने कमजोर हैं ये लोग. इनकी बातों का न तो कोई तुक है, न सिर है न पैर है. मुझे तो नहीं लगता कि राजनाथ सिंह जी और हमारे नेताओं के सामने वह कुछ भी तर्क रख पाईं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement