Advertisement

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने क्यों कहा- किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का आरोप साबित हो गया?

एजेंडा आजतक 2021 के सत्र 'किसान बहाना मोदी निशाना' में केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हुए.

AT Agenda 2021 AT Agenda 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • किसान आंदोलन को लेकर हुई एजेंडा आजतक में चर्चा
  • केंद्रीय मंत्री रुपाला और कांग्रेस नेता सुरजेवाला हुए शामिल

एजेंडा आजतक 2021 (Agenda Aajtak 2021) के सत्र 'किसान बहाना मोदी निशाना' में केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हुए. आजतक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस सेशन को मॉडरेट किया.

अंजना ने सवाल किया कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष सरकार पर हमले कर रहा है, और हकीकत ये है कि कानून वापस होने पर भी हालात जस के तस हैं और विपक्ष ये भी आरोप लगा है कि सरकार ने यूपी चुनाव में हार के डर से कानून वापस लिए हैं.

Advertisement

इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा, ''किसानों की मांग थी कि कानून वापस ले लीजिए, अब कानून वापस ले लिए. लेकिन किसान अब भी नहीं गए. इसका मतलब क्या हुआ, ये डिमांड सही थी या इसके पीछे कोई था. इससे साबित होता है कि किसानों के कंधे का इस्तेमाल करने के जो आरोप थे, वो एकदम सही थे. क्योंकि जब आंदोलन शुरू हुआ था तब काले कानून वापस लो की मांग थी और कांग्रेस के नेता तो यहां तक कहते थे कि आप कानून वापस ले लो, हम डिस्कस भी नहीं करना चाहते, अब कानून वापस हो गए हैं.''

रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा? 

वहीं, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानों के मुद्दों के सहारे केंद्र सरकार को घेरा. सुरजेवाला ने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज किया जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि हम शायद किसानों को समझा नहीं पाए. सुरजेवाला ने कहा कि जब से इनकी सरकार आई है तब से बहुत सारी चीजें हैं जो सरकार नहीं समझा पाई है. 

Advertisement

जब सुरजेवाला से ये पूछा गया कि कांग्रेस की सरकार के दौरान MSP की मांग पूरी क्यों नहीं गई. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2014 तक तो कोई किसान दिल्ली नहीं आया MSP मांगने, क्योंकि हमारी सरकार एमएसपी देती थी. 

साथ ही किसान आंदोलन पर सुरजेवाला ने कहा कि जब राकेश टिकैत के पिता (महेंद्र सिंह टिकैत) आंदोलन करने दिल्ली आए थे तो उस वक्त उन्हें वहां बैठाया गया था जहां आज सेंट्रल विस्टा बन रहा है, उनकी राहों में कीलें नहीं बिछवाई गई थीं जैसा आज हो रहा है, राजीव गांधी जी ने उनसे बात की थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement