Advertisement

क्या रामायण की तरह कुरान और बाइबिल एक्सप्रेस भी चलेगी? रेल मंत्री ने दिया जवाब

Agenda Aajtak 2021: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा कि दुनिया में दूसरे देश छोटी-छोटी चीजों को इस तरह से दिखाते हैं, जैसे कोई बहुत बड़ी चीज हो. हमारे यहां तो इतनी विरासत है. हमारे किले, सफारी, आयुर्वेद, तो क्या इनको लोगों को न दिखाएं?

एजेंडा आजतक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फोटो: चंद्रदीप कुमार) एजेंडा आजतक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फोटो: चंद्रदीप कुमार)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • एजेंडा आजतक में आए रेल मंत्री
  • कई अहम मसलों पर की बात

AT Agenda 2021: रामायण एक्सप्रेस की तरह क्या देश में बाइबिल, कुरान एक्सप्रेस, गुरुग्रंथ एक्सप्रेस भी चल सकती है? एजेंडा आजतक में शनिवार को आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में साफ बात की. 

उन्होंने कहा कि दुनिया में दूसरे देश छोटी-छोटी चीजों को इस तरह से दिखाते हैं, जैसे कोई बहुत बड़ी चीज हो, उसका बहुत बड़ा इतिहास हो. हमारे यहां तो इतनी विरासत है. हमारे किले, सफारी, आयुर्वेद, तो क्या इनको लोगों को न दिखाएं?

Advertisement

क्या रामायण एक्सप्रेस की तरह बाइबिल, कुरान एक्सप्रेस,  गुरुग्रंथ एक्सप्रेस भी चलेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि रामायण एक्सप्रेस तो एक शुरूआत है, आगे कुछ भी हो सकता है. भारत के कितने ही पहलू हैं, हर पहलू पर ट्रेन बन सकती है. लोग काफी रुचि ले रहे हैं. इन सब चीजों में. 

300 स्टेशन बनाएंगे

उन्होंने कहा कि हर शहर का अपना एक यूनीक कल्चर है. सिटी के कल्चर के साथ स्टेशन को मैच करना है. पैसेंजर का अनुभव अच्छा हो, इसको ध्यान में रखकर बना रहे हैं. हम 40 मॉडल स्टेशन बना रहे हैं. इसमें कोई राजनीति नहीं. अगले दो तीन साल में ऐसे 250-300 स्टेशन बनाएंगे. 

पीएम को डिटेल पसंद है 

उन्होंने कहा कि रेलवे में पीएम मोदी का विजन है कि यह इकोनॉमी को ट्रांसफार्म कर सकती है. दुनिया भर में इसके उदाहरण है. चीन में, यूरोप में. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी रात 11 बजे भी फोन कर मुझसे इन चीजों पर बात करते हैं. वे कहते हैं  कि ये जो चीजें हम बना रहे हैं अगले 50 साल तक के लिए बना रहे है. वे डिटेल पर बात करते हैं.' 

Advertisement

'एजेंडा आजतक' दो साल बाद फिर सजा. शुक्रवार 3 दिसंबर और आज यानी शनिवार 4 दिसंबर को आजतक के महामंच पर कई दिग्गज आए, जिन्होंंने  राजनीति से लेकर मनोरंजन और इतिहास से लेकर विज्ञान तक पर मंथन किया. दो दिनों के लिए सजने वाले आजतक के महामंच पर राजनीति के 'खिलाड़‍ियों' ने चुनाव पर भी चर्चा किया. 

इसे भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement