Advertisement

श्रद्धा कपूर ने क्यों ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर? बोलीं- शाहरुख की तरह ग्लोबल स्टार बनने की चाह

श्रद्धा को आखिरी बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था. राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर की थी. श्रद्धा कपूर हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 के इवेंट 'स्त्री तुम बार-बार आना' में शिरकत करती दिखीं. इसमें उन्होंने लाइफ और प्रोफेशनल फ्रंट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. 

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर साल में 1-2 फिल्में ही करने लगी हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहती. फैन्स इनके अपडेट्स के लिए तो कई बार तरस जाते हैं. पर इन सभी चीजों से श्रद्धा काफी दूर हैं. क्योंकि उन्हें फर्क नहीं पड़ता, कौन उनसे क्या चाहता है. श्रद्धा अपनी लाइफ को पॉजिटिवली जीना पसंद करती हैं. 

कई बार श्रद्धा अपने फैन्स के साथ इंटरैक्ट भी करती नजर आती हैं. पिछले दिनों इनका नाम राहुल मोदी संग जुड़ा. कहा गया कि दोनों रिश्ते में हैं औऱ जल्द शादी करेंगे, लेकिन फिर बाद में श्रद्धा ने राहुल को अनफॉलो कर हिंट दे दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं. श्रद्धा सिंगल हैं या रिलेशनशिप में ये तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि श्रद्धा आजकल अपने काम पर फोकस कर रही हैं. 

Advertisement

श्रद्धा को आखिरी बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था. राजकुमार राव संग इन्होंने स्क्रीन शेयर की थी. श्रद्धा कपूर हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 के इवेंट 'स्त्री तुम बार-बार आना' में शिरकत करती दिखीं. इसमें उन्होंने लाइफ और प्रोफेशनल फ्रंट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. 

हॉलीवुड में काम करने का क्या इरादा है?
मैं सच कहूं तो मुझे कुछ ऑफर्स आए थे, लेकिन कुछ एक्साइटिंग मुझे नहीं लगा. जैसे हिंदी फिल्मों के साथ मेरा अप्रोच है तो अगर मुझे कुछ एक्साइटिंग नहीं लगता तो मैं वो फिल्म नहीं करती. मैं सच में चाहती हूं कि जो वक्त हिंदी सिनेमा को लेकर चल रहा है, वो काफी अच्छा है. ओटीटी पर भी एक्स्पेनशन हो रहा है. मुझे शाहरुख के जैसा बनना है कि हमारी फिल्मों का मार्केट वहां पर लेकर जाओ और हमारी फिल्में इंटरनेशनल फिल्में बनें तो मैं वो चाहती हूं. 

Advertisement

'स्पाइडरमैन' एंड्यू गार्फील्ड से मिलीं श्रद्धा, कैसा था एक्स्पीरियंस? 
श्रद्धा ने कहा- मेरी और स्पाइडरमैन की बात हुई कि आप मेरे बारे में मीडिया में ये बोलना, मैं ये बोलूंगी मीडिया में आपके बारे में. प्री प्लानिंग कर ली थी हमने. इसलिए उन्होंने मुझे काइंड, जेंटल बोला. उन्होंने पूछा हिंदी फिल्मों के बारे में. उन्होंने जोया अख्तर के बारे में पूछा. मैंने कहा कि वो देश की सबसे शानदार डारेक्टर हैं. फिर उन्होंने पूछा कि आप वेस्टर्न फिल्में देखती हैं तो मैंने कहा कि मुझे वेस्टर्न फिल्मों के बारे में नहीं पता. 

'हैदर' में इरफान खान संग काम करने का एक्स्पीरियंस कैसा रहा? 
मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और दिल से चाहती थी कि इसके लिए मैं सिलेक्ट होऊं. मेरी ये फेवरेट फिल्म है. इरफान सर के साथ काम करके तो सपना पूरा हो गया. 

 आपने बॉलीवुड को बदलते देखा है, किस तरह का बदलाव लगता है?
जितना मुझे मालूम है वो ये है कि उस वक्त जब मेरे पिता जी बहुत ज्यादा काम कर रहे थे. उस वक्त अलग-अलग कैटेगरी होते थे. वो कैरेक्टर एक्टर्स का भी काफी नाम होता था. मेरे पापा की फ‍िल्मों की जो स्टोरीज हैं वो काफी इंस्पायरिंग हैं. वो डायरेक्टर के घर जाते थे, कॉस्ट्यूम में क्योंकि उन्हें फिल्म में कास्ट होना था. मुझे लगता है कि आज के समय में ज्यादा मौके हैं. कॉम्पिटीशन ज्यादा है. काफी प्रॉमिसिंग वक्त है. ओटीटी आ चुका है. नए टैलेंट को मौका मिल रहा है. आज का समय काफी एक्साइटिंग हैं. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर विराट के बाद आपके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं
मेरे लिए सोशल मीडिया फॉलोइंग मायने नहीं रखती. मेरे लिए जरूरी है कि फैन्स के साथ बॉन्ड. जो मैंने समय के साथ बनाया है. जब आप प्रोफाइल पर आओगे तो मैं कॉमेंट्स में जवाब देती हूं फैन्स को. फैन्स भी मेरा काफी मनोरंजन करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement