Advertisement

सड़क निर्माण के बाद अब किस क्षेत्र पर है फोकस? नितिन गडकरी ने बताया

Agenda AajTak Delhi: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज एजेंडा आजतक के कार्यक्रम 'नितिन 'गुड'करी' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि 11 साल की अवधि में देशभर में 75 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाई गई हैं. उन्होंने कुछ हाईवे प्रोजेक्ट में देरी के सवाल पर भी जवाब दिया और बताया कि आखिर प्रोजेक्ट्स में देरी क्यों आ रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटोः अरुण कुमार) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटोः अरुण कुमार)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

Agenda AajTak Delhi: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के नितिन गुड'करी' नामक सेशन में शिरकत की. उन्होंने सड़क सुरक्षा से लेकर परिवहन के क्षेत्र में नए इनोवेशन तक, सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और अपने मंत्रालय के एजेंडे को लेकर भी बात की.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 11 साल में 75 हजार किलोमीटर से ज्यादा रोड हमने बनवाए हैं. नॉर्थ ईस्ट में चार लाख करोड़ से ज्यादा के काम करवाए. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में भी दो लाख करोड़ से ज्यादा काम कराए हैं. गडकरी ने ये भी बताया कि सड़क निर्माण के बाद अब उनके मंत्रालय का फोकस किस बात पर है.

Advertisement

18 मीटर लंबी बस, जिसमें होंगी एयर होस्टेस- गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब हमारी प्राथमिकता है कि हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में ज्यादा काम करें. हमने नागपुर में पायलट प्रोजेक्ट हाथ में लिया है. 18 मीटर लंबी बस में 135 यात्री बैठेंगे. इसमें बस होस्टेस होंगी और ये 20 मिनट में 40 किलोमीटर के लिए चार्ज होगी. किराया डीजल से 20 फीसदी कम होगा. कटरा में भी मल्टी हब बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'सदन चलाना पक्ष-विपक्ष की जिम्मेदारी', संसद में गतिरोध और उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोले गडकरी

हाईवे प्रोजेक्ट पर देरी पर क्या बोले नितिन गडकरी?

नितिन गडकरी ने हाईवे प्रोजेक्ट में देरी को लेकर सवाल पर कहा कि कहीं कॉन्ट्रैक्टर ने हाथ पीछे खींच लिए, कहीं कुछ और समस्या रही. उन्होंने यह भी बताया कि बाकी अन्य प्रोजेक्ट्स किस तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा उनकी बातें सिर्फ फ्यूचर के लिए नहीं हैं, बल्कि इन पर काम भी शुरू हो गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल 1000 दे रहे तो हम 1500...', कैसे बदलेगा ये ट्रेंड, गडकरी ने बताया

एक साल में बदल जाएगी दिल्ली की तस्वीर

रोड एक्सीडेंट्स और सस्टेनेबल रोड ग्रोथ के मॉडल पर उन्होंने कहा कि हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक ग्रीन एक्सप्रेसवे पर जोर है. उन्होंने जोजिला समेत कई टनल के काम का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर से दक्षिण तक काम हो रहा है. 40-50 हाईवे बना रहे हैं. इससे देश का मैप बदल जाएगा. दो साल के भीतर लॉजिस्टिक्स कास्ट नौ परसेंट पर लाने का लक्ष्य है. हम इसे इलेक्ट्रिक हाईवे में कन्वर्ट कर रहे हैं. दिल्ली जैसे शहर में 65 हजार करोड़ के रोड बना रहे हैं. एक साल रुक जाओ, बहुत बदलाव दिखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement