Advertisement

राज्यसभा में धनखड़ के व्यवहार पर अमित शाह ने क्यों किया सचिन तेंदुलकर का जिक्र

अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा आदमी पहली बार देखा है जो पराजय से अहंकारी हो रहा है. अमित शाह ने कहा कि जय-पराजय के कई कारण होते हैं.कई चीजें ऐसी होती हैं जो चुनाव में मैटर करती हैं.

अमित शाह ने एजेंडा आजतक में कई मुद्दों पर चर्चा की अमित शाह ने एजेंडा आजतक में कई मुद्दों पर चर्चा की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'एजेंडा आजतक' में सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया. दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बहुत परेशान है, ऐसे में आप जगदीप धनखड़ के राज्यसभा में व्यवहार को कैसे देख रहे हैं, क्योंकि कभी लगता है कि वो आपकी तरफ थोड़ा ज्यादा हैं. जबकि धनखड़ का रोल अंपायर का है? इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि अंपायर सचिन तेंदुलकर की सिक्सर को देखकर खुश नहीं हो सकता क्या? अमित शाह ने कहा कि जगदीप धनखड़ हमारे भी कई लोगों को रोकते-टोकते हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के बाद किसी भी मीडिया हाउस को दिए अपने पहले इंटरव्यू में अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि ऐसा आदमी पहली बार देखा है जो पराजय से अहंकारी हो रहा है. अमित शाह ने कहा कि जय-पराजय के कई कारण होते हैं.कई चीजें ऐसी होती हैं जो चुनाव में मैटर करती हैं. कुछ भ्रम ऐसे होते हैं जो प्रभावित करते हैं. इसका निर्णय पांच सितारा होटल में नहीं होता, गांव-गांव की धूल फांकनी पड़ती है.

इस दौरान अमित शाह ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' कोई नई बात नहीं है. 1952 में सभी चुनाव एक साथ हुए थे. 1957 में अलग-अलग तारीखों के बावजूद, आठ राज्यों की विधानसभाएं भंग कर दी गईं, ताकि एक साथ चुनाव कराए जा सकें. इसके बाद तीसरी बार भी यह प्रक्रिया अपनाई गई.   

अमित शाह ने कहा कि इस प्रक्रिया को तब रोका गया, जब पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने केरल में सीपीआई (एम) की सरकार गिरा दी. इसके बाद इंदिरा गांधी ने बड़े पैमाने पर यह सिलसिला जारी रखा. 1971 में तो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए लोकसभा को समय से पहले भंग कर दिया गया. इसी वजह से चुनाव अलग-अलग समय पर होने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement