Advertisement

'शाह बानो की जगह बिलकिस बानो पर क्यों नहीं बोलते आरिफ मोहम्मद खान', ओवैसी का वार

ओवैसी ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान साहब लंबे समय से शाह बानो के मुद्दे पर ही अपनी रोटी सेक रहे हैं. अगर वो गर्वनर हैं तो बिलकिस बानो बोलो. ओवैसी ने कहा कि अगर गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान में हिम्मत है तो जकिया जाफरी की बात करें. 

आरिफ मोहम्मद खान पर जमकर बरसे ओवैसी आरिफ मोहम्मद खान पर जमकर बरसे ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एजेंडा आजतक के मंच पर केरल के राज्यपाल पर हमला बोला. आरिफ मोहम्मद खान पर करारा हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि वो एक शाह बानो की रट लगाए बैठे हैं. ओवैसी ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान साहब लंबे समय से शाह बानो के मुद्दे पर ही अपनी रोटी सेक रहे हैं. अगर वो गर्वनर हैं तो बिलकिस बानो बोलो. ओवैसी ने कहा कि अगर गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान में हिम्मत है तो जकिया जाफरी की बात करें. 

Advertisement

ओवैसी बोले कि आरिफ मोहम्मद खान को स्पष्ट बोलना चाहिए कि उन्हें अपने कार्यकाल में एक्सटेंशन चाहिए. वे साफ बोलें तो मोदी जी उनका कार्यकाल बढ़ा देंगे. ओवैसी बोले कि मोदी जी का दिल बहुत बड़ा है. वो गर्वनर साहब पर कृपा बरसाएंगे. 

पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

ओवैसी ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे तो कहीं कोई दंगा ना हो. ओवैसी ने बोला कि पुलिस चाहे तो 45 मिनट में दंगे रुक जाएंगे. अगर कहीं 45 मिनट से ज्यादा माहौल खराब होता है तो समझ जाइए कि पुलिस की मिलीभगत है. 

कांग्रेस नेता राहुल को बताया 'बाबा'

इसी सत्र के दौरान कार्यक्रम की होस्ट अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछा कि अगर आप न होते और 'आप' न होती, तो कांग्रेस वाला जीत जाता. इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप और 'आप' कब तक आप और आप करते रहेंगे, तुम क्या कर रहे हो, तुम भी तो कुछ करो. आपका नेता (राहुल गांधी) तो पूरे भारत में पैदल-पैदल फिर रहा है. उसपर भी हम जिम्मेदारी देंगे क्या? बाबा बनकर फिर रहे हैं वो. किसी ने अच्छा कहा है कि इनको हिमाचल नहीं बुलाए, वरना हार जाते वहां पर भी. उन्होंने कहा कि यहां पर कम्यूनलिज्म है. ओवैसी को गाली देंगे, लेकिन दिल्ली के सीएम को कुछ नहीं बोलेंगे. शायद उनका नाम ओवैसी नहीं है. हम नहीं जीते वो बात और है, हम फैसले को मानते हैं. हम अपनी कमजोरी को दूर करेंगे. लेकिन भारत के संविधान में ये बात कब से आ गई कि मुझे पूछकर लड़ना पड़ेगा. मैं क्यों पूछूंगा आपसे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement