एजेंडा आजतक के सत्र 'अंतिम' भला तो सब भला में 'में अभिनेता आयुष शर्मा पहुंचे. उन्होंने बताया कि कैसे अर्पिता को लेकर उन्होंने सलमान खान से बात की थी. आयुष शर्मा ने कहा, वे मुंबई में पढ़ाई करने आए थे. लेकिन साथ ही उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया. उसी दौरान उनकी मुलाकात अर्पिता से हुई. अर्पिता से दोस्ती हो गई. बाद में जब वे सलमान खान से जब मिलने गए थे, तो वे बड़ी आसानी से मान गए. आयुष ने कहा, मैं सलमान खान से मिलने गया, उन्हें बताया कि मेरा नाम आयुष है. इसके बाद हमारी कुछ बातें हुईं. उन्होंने मुझसे कुछ सवाल पूछे, मैंने सीधे सीधे उत्तर दिया. उन्हें ये बात काफी अच्छी लगी. देखें अर्पिता से शादी से पहले सलमान खान ने आयुष शर्मा से क्या पूछा था?
Aayush, who is married to Salman's sister Arpita Khan, spoke about how it was more difficult to convince her than her brother Salman Khan. The actor tied the knot with Arpita in November 2014.