'एजेंडा आजतक 2024' का महामंच सज चुका है. राजधानी दिल्ली के होटल 'ले मेरिडियन' में शुक्रवार को दो दिनों के इस सम्मेलन का आगाज राष्ट्रगीत 'वंदेमातरम' के साथ किया गया. जिसे सुभाश्री देबनाथ और बिदिशा हाटिमुरिया (सा रे गा मा पा प्रतियोगी) ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया. देखें वीडियो.