कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल चुनावों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में हार के बाद बीजेपी कह रही है कि वे एक फीसदी से भी कम वोट से हारे,लेकिन हार तो हार होती है.खड़गे ने कहा कि 1 वोट से जीतने वाला सदन के अंदर होता है और 1 वोट से हारने वाला सदन के बाहर होता है. देखें और क्या बोले खड़गे.
The Congress President gave his opinion on the Himachal elections on the stage of Aajtak Agenda 2022. Watch this video to know what he has said.