पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में एजेंडा आजतक कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पंजाब सीएम चरणजीत सिंह शामिल हुए और उन्होंने बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया. इस दौरान चन्नी ने कहा कि केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम पंजाबी हैं, हमें पता है कि हमें क्या करना है. आपको कोशिश करनी थी आप कर चुके. हमारे अंग्रेज बनकर आ गए पंजाब में. चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि समझ नहीं आता दिल्ली वाले कहां से लाए हैं ये बंदा. देखें और क्या बोले चन्नी.
Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi hit back at Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) convenor Arvind Kejriwal, saying the outsiders are aiming to capture Punjab from Delhi. Charanjit Singh took a jibe at Kejriwal.