राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब आकर जा भी चुकी है. घटते कोरोना मामलों की वजह से दिल्ली सरकार ने कुछ हफ़्तों पहले कुछ पाबंदियां हटाई थीं. उस समय वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया था. दुकानों का ऑड - इवन सिस्टम भी खत्म कर दिया गया था लेकिन स्कूल नहीं खोले गए थे. इससे टीचर्स और स्कूल ही नहीं बल्कि अभिभावक भी चिंतित हैं. दिल्ली में आज के बाद कुछ और पाबंदियों को हटाया जा सकता है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 4 फरवरी यानी आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें जिम से लेकर स्कूल खोलने तक के बारे में फैसला हो सकता है. देखें श्वेता झा के साथ आज का एजेंडा.