एजेंडा आजतक 2024 के मंच पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' विषय पर अपने विचार और अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि वे बिहार के राज्यपाल रहते हुए इस मुद्दे पर काम कर रहे थे. कोविंद ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी इस विषय पर चर्चा की थी. उन्होंने इसे देशहित और सुशासन से जुड़ा मुद्दा बताया है.