सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने एजेंडा आजतक में कहा 1971 के युद्ध के समय मैं सिर्फ 11 साल का था. इसलिए युद्ध में नहीं था. वैसे भी मैं किसी से लड़ता नहीं हूं. लेकिन भविष्य में युद्ध हुआ तो तीनों भारतीय सेनाएं 1971 जैसा हाल कर देंगी. जनरल नरवणे ने बताया कि 1971 के युद्ध के समय मेरे पिता जी दिल्ली में तैनात थे. हम वसंत बिहार में रहते थे. हमें बताया गया था कि युद्ध की तैयारी करें. हमने खिड़कियों पर काले कागज लगवाए थे. जब सायरन बजता था तब वो जरूरी निर्देशों का पालन करते थे. जनरल नरवणे एजेंडा आजतक के सेशन 'सबसे बड़ी जीत के 50 साल' में बोल रहे थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
General MM Naravane spoke about the 1971 war. While speaking at the stage of Agenda Aaj Tak, MM Naravane said that I was only 11 when the 1971 war happened. Watch the video to know what he said.