राहुल गांधी ने रविवार को राजस्थान में महंगाई के खिलाफ रैली की. अपनी रैली में राहुल ने महंगाई का मुद्दा कम और हिंदुत्व का मुद्दा ज्यादा उठाया. राहुल गांधी के भाषण का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था हिन्दू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी. हिंदुत्ववाद को लेकर राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी को निशाना बनाया और कहा कि वो सत्यवादी नहीं सत्तावादी हैं. राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू थे लेकिन गोडसे हिंदुत्ववादी. मैं हिंदू हूं हिंदुत्ववादी नहीं, राहुल गांधी ने कहा. जिस मुद्दे को उठाकर जयपुर में इतनी बड़ी रैली का आयोजन का आयोजन किया गया था वो कहीं खो गया और अहम मुद्दा बनकर उभरा हिंदुत्ववाद. क्या कांग्रेस 2022 का चुनाव हिंदुत्ववाद पर लड़ना चाहती है? देखें आज का एजेंडा.