पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है 'एजेंडा आजतक' का मंच, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत करेंगे. 'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के पहले सत्र 'विकास का एक्सप्रेस-वे' में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय के कामों और योजनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि सड़कों को बनाने को लेकर हम ट्रांसपरेंट, रिजल्ट ओरिएंटेड, टाइम बाउंड और क्वालिटी कान्शियस हैं. सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप ने उनसे सवाल पूछा कि विकास के एक्सप्रेस-वे का उनका विजन क्या है? विकास के हाइवे पर उनके मंत्रालय की गाड़ी कितनी तेज दौड़ रही है? इस पर क्या रहा नितिन गडकरी का जवाब, जानने के लिए देखें ये वीडियो.