रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को नाटो सदस्य बनने से रोकने के लिए हद से गुजर जाने का रोड-मैप तैयार कर चुके हैं. पहले पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के डोनबास इलाके में दो प्रांतों दोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग देश की मान्यता दी. इसके बाद पुतिन ने रूसी सेना को इन दोनों प्रांतों में शांति मिशन के नाम पर सैनिकों की टुकड़ियां भेजने का आदेश दिया. इसेक बाद रूस की संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को दूसरे देश में रूसी सेना के ऑपरेशन की इजाजत दे दी. और तुरंत ही रूसी सेना के सौ से ज्यादा ट्रक यूक्रेन के दोनेत्स्क की सड़कों पर रूसी टैंक दौड़ने लगे. क्या दुनिया की तस्वीर बदल देना चाहते हैं पुतिन? देखें आज का एजेंडा.