e-एजेंडा आजतक के मंच पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तभी से लोगों के लिए राशन देने का काम शुरू हो गया था, लॉकडाउन खुलते ही लोगों में खाने के सामान को इकट्ठा करने की होड़ लगेगी. अप्रैल महीने का पूरा राशन सरकार ने दिया, लेकिन पंजाब में एक फीसदी लोगों को राशन दिया है. डेढ़ महीने से पंजाब में राशन गोदाम में पड़ा है, पंजाब सरकार ने कहा कि हमें सिर्फ गेहूं मिली है, दाल आएगी तब सभी को राशन देंगे. इस वीडियो में देखें हरसिमरत कौर का पूरा इंटरव्यू.