ई-एजेंडा आजतक में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमने 22 मार्च को राज्य में लॉकडाउन लागू किया था. हम हर रोज 5 हजार टेस्ट कर रहे हैं. रैपिड टेस्ट किट में खराबी मिली. भीलवाड़ मॉडल की सब चर्चा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा की राजस्थान के 6 जिले ऐसे हैं जो हॉटस्पॉट बन गए हैं. साथ ही रघु शर्मा ने कहा कि अगर लॉकडाउन ही कोरोना का समाधान है तो हमें इस पर काफी गंभीरता से सोचना होगा. हमें देखना होगा कि लॉकडाउन से क्या-क्या परेशानियां हो रही है. लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस वीडियो में देखें कोरोना को कैसे हराएगा राजस्थान.