ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर शनिवार को मोदी सरकार में सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा कोरोना की तैयारियों को लेकर पूछे सवालों के जवाब दिए. क्योंकि वीके सिंह राजनीति में आने से पहले सेना प्रमुख रह चुके हैं और बतौर सेना प्रमुख सेना के लिए रणनीति तैयार करते रहे हैं. इसलिए सेशन के मॉडरेटर रोहित सरदाना ने पूछा कि बतौर मंत्री आपने कोरोना से युद्ध की क्या रणनीति बनाई और अब क्या प्लान? सुनें वीके सिंह का जवाब.