कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के खत्म होने तक लोग घरों में किसी न किसी तरह वक्त काटने के लिए मजबूर हैं. एजेंडा आज तक के ई-मंच पर टीम इंडिया के चर्चित स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस लॉकडाउन के माहौल और हालातों पर खुलकर बातचीत की. भज्जी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खाना बनाना सीखा और उनकी घर की सफाई से परिवार के लोग बेहद खुश हुए. हरभजन सिंह ने कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने अंदर इंसानियत महसूस किया और 5 हजार परिवारों की मदद की जिससे उन्हें अच्छा लगा. वहीं सुरेश रैना ने कार्यक्रम के दौरान मुझे तुमसे प्यार कितना गाना गाकर दर्शकों को सुनाया और भज्जी से पूछा ठीक है कि नहीं पाजी.