कोरोना संकट को लेकर आज यानि शनिवार को आज तक पर 'ई-एजेंडा आजतक' का मंच सजा. ई-एजेंडा आजतक के अंतिम सत्र- लॉकडाउन बढ़ेगा या हटेगा में दुनिया के 6 प्रमुख डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. अमेरिका से डॉ. राम चरित्र शर्मा ने कोरोना से निपटने के लिए MSD का मंत्र दिया. यानी मास्क, सोप का इस्तेमाल और डिस्टेंस बनाना. सभी डॉक्टर्स इस पक्ष में थे कि लॉकडाउन का फायदा हुआ है और उनका कहना है कि फेज वाइज ही खत्म करना चाहिए. देखिए, डॉ. राम चरित्र शर्मा ने ओर क्या-क्या कहा.