लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में सुरक्षा सभा का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ रक्षा विशेषज्ञों के बड़े पैनल ने चीन के साथ तनाव और सीमा विवाद से जुड़े सवालों पर चर्चा की. इस कार्यक्रम के 62 की बात पुरानी... हम हैं नए हिन्दुस्तानी... सेशन में शामिल हुए पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डी. बी. शेकेटकर. इस सत्र के दौरान पूर्व ADG ने बताया कि कैसे भारत ने चीन को सबक सिखाया.
Amid the ongoing tension between India and China at the LAC, Aaj Tak conducted E-Agenda Suraksha Sabha. In this event, many experts shared their views on China-Indian tension. Former Additional Director General Military Operation Lieutenant General (Retd) DB Shekatkar also participated in the event. Watch the video to see what he said.