मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर शिरकत की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने. कार्यक्रम के सत्र मोदी 2.O का एक साल में गृह मंत्री ने अनलॉक 1 का मतलब समझाते हुए कहा कि संयम के साथ तमाम गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि भारत में जितनी आपदा और महामारी आई है उससे सरकारें लड़ी है. हर बार परिवर्तन सरकारें लाती थी लेकिन इस बार पूरा देश लड़ रहा है. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के लिए देखिए पूरा सत्र.