गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने e-एजेंडा के मंच पर बताया कि कैसे गोवा में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका गया. 3 अप्रैल के बाद से वहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य की मेडिकल टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई.गोवा में कोरोना का कोई केस नहीं है. दूसरे राज्यों की तरह यहां से सभी प्रवासी मजदूर नहीं जाना चाहते लेकिन 50 फीसदी ऐसे कामगार हैं अपने राज्य लौटना चाहते हैं. अगर कोई जाना चाहता है तो हमारी सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है. इस वीडियो में देखें आजतक के मंच पर और क्या बोले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत.