कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर आज मोदी सरकार के कई मंत्री शिरकत कर रहे हैं. जिसमें कोरोना से लड़ने और सरकार की तैयारियों पर दिनभर चर्चा होगी. ‘हैं तैयार हम’ सेशन में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. केंद्र की सरकार कई तरह की सुविधाएं भेज रही है, खातों में पैसा दे रही है, आज 50 फीसदी जनता के लिए राशन, पैसा भेजा है लेकिन राज्य की सरकार लोगों को भूखा छोड़ रही है. हम सच जनता के सामने रख रहे हैं. जानिए, हरसिमरत कौर बादल ने ये क्यों कहा कि अपने राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यों नहीं करते राहुल गांधी.