देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है. जिसकी वजह से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम बंद पड़ी है. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की. साथ में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू की. भारत आत्मनिर्भर कैसे बने और क्या चुनौतियां हैं, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ई-एजेंडा आजतक के मंच पर शिरकत की. स्मृति ईरानी ने बताया कि मोदी सरकार देश के हर आयाम, हर व्यक्ति और हर वर्ग के लिए चिंतित है. लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लगभग 70 करोड़ नागरिकों तक पहुंचा. देखें वीडियो.
India is all set for lockdown 4.0. MSMEs sector gets a hard hit due to the lockdown. To boost the economy, PM Narendra Modi has announced Rs 20 Lakh Crore package and self-reliant program. To discuss this, Minister of Textiles, Smriti Irani joins E-Agenda Aaj Tak. Smriti Irani said, under Pradhan Mantri Garib Kalyan Package around 70 crore people get benefitted. Watch the video to know more.